Upcoming IPO Next Week: 1 जनवरी के साथ साल 2023 का आरंभ हो चुका है। नए साल में स्टॉक मार्केट में भी उत्साह देखा जा सकता है। पिछले साल कई कंपनियों ने अपना आईपीओ खुलेग, जिसमें कुछ से इन्वेस्टर्स को मालामाल किया। तो कुछ से निराशा हाथ आई। इस साल भी कई कंपनियां अपना खुद का आईपीओ लाने की तैयारी में है। जनवरी के पहले सफटह 2 कंपनियां अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग ऑपन करने जा रही है। इनके नाम Eastern Logica Infoway Limited और चमन मेटालिक्स लिमिटेड है। आइए जानें इनके बारे में विस्तार से।
Eastern Logica Infoway Limited का आईपीओ
यह कंपनी साल 1995 से ही मल्टी ब्रांड रिटेल और रिटेल सेलिंग का बिजनेस कर रही है। यह आईटी हार्डवेयर, स्मार्टफोन्स और अन्य सॉफ्टवेयर सर्विस को ऑपरेट करता है। इन 25 सालों में कंपनी की अलग पहचान बन चुकी है। इसका आईपीओ 5 जनवरी 2023 को खुल रहा है, जिसमें निवेशक 9 जनवरी तक दांव लगा पाएंगे। इसकी लिस्टिंग बीएसई और एसएमई पर 17 जनवरी तक हो सकती है। एक लॉट में 600 शेयर्स होंगे। प्रत्येक लॉट की न्यूनतम कीमत 1,35,000 रुपये बताई जा रही है। इसका इश्यू साइज़ 16.94 करोड़ रुपये है और इश्यू प्राइस 225 करोड़ रुपये है।
Chaman Metallics Limited का आईपीओ
यह कंपनी आयरन स्पंज के उत्पादन और सेलिंग का कारोबार करता है। इसकी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग 4 जनवरी 2023 को खुलेग। जो दिनों के बाद 6 जनवरी 2023 को बंद होगा। लॉट साइज़ 3000 शेयर्स और प्राइस प्रति शेयर 38 रुपये है। इश्यू साइज़ 24.21 करोड़ रुपये है। वहीं इश्यू साइज़ 38 करोड़ रुपये है। इसके एक लॉट में 3000 शेयर्स हैं, जिसका अमाउन्ट 1,14,000 रुपये बताया जा रहा है। 16 जनवरी को आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और SME पर होगी।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज किसी भी स्कीम, शेयर्स और आईपीओ में निवेश करने की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा हो सकता है। विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।