12वीं के बाद इन आईआईएम से करें इंटीग्रेटेड MBA, जानिए कौनसे एलिजिबिलिटी टेस्ट देने होंगे

यदि आप 12वीं के बाद बिजनेस और मैनेजमेंट की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो IIM आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। अब सिर्फ ग्रेजुएशन के बाद ही नहीं, बल्कि 12वीं के तुरंत बाद भी आप IIM में एडमिशन ले सकते हैं।

देखते हैं पाँच ऐसे मुख्य IIM जो 5 साल का इंटीग्रेटेड BBA-MBA कोर्स करवा रहे हैं, जिससे स्टूडेंट्स को कम उम्र में ही मैनेजमेंट फील्ड में एक्सपर्ट बनने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं इन 5 IIMs के बारे में।

IIM का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM) उन स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो कम उम्र में ही कॉरपोरेट और बिजनेस वर्ल्ड में एंट्री लेना चाहते हैं, लेकिन ले नहीं पा रहे हैं। यह कोर्स 12वीं के बाद स्टूडेंट्स को सीधा मैनेजमेंट की दुनिया में ले जाएगा, जहां उन्हें ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों ही एक साथ करने का मौका मिलेगा। इन कोर्सेज में स्टूडेंट्स को बिजनेस, फाइनेंस, मार्केटिंग, स्ट्रेटजी, एनालिटिक्स और कई तरह की स्किल्स सिखाई जाती हैं।

MP

जानें कौन-कौन सी परीक्षाएं पास करनी होंगी IIM में एडमिशन लेने के लिए।

इन इंटीग्रेटेड कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को कुछ परीक्षाएं पास करनी होंगी। IIM इंदौर और IIM रोहतक में एडमिशन के लिए IPMAT परीक्षा होती है, जबकि IIM जम्मू और IIM बोधगया में एडमिशन के लिए JIPMAT की जरूरत पड़ती है। कुछ इंस्टीट्यूट पर्सनल इंटरव्यू और राइटिंग एबिलिटी टेस्ट (WAT) लेकर भी एडमिशन देते हैं।

इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के बाद स्टूडेंट्स को कौन-कौन से लाभ मिलेंगे?

इन्हें करने के बाद न सिर्फ आपको IIM में पढ़ने का मौका मिलता है, बल्कि आप अपने करियर को एक नई उड़ान भी दे सकते हैं। 5 साल में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको सीधे मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी पाने का मौका मिल सकता है। आपको बता दें, इन कोर्सेज में आपको मैनेजमेंट, मार्केटिंग, स्ट्रेटजी, फाइनेंस और एंटरप्रेन्योरशिप जैसी स्किल्स सिखाई जाती हैं, जो मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब पाने के लिए टॉप प्रायोरिटी मानी जाती हैं।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News