AILET 2023 : घोषित हुई ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट की तारीख, यहाँ जानें डिटेल्स

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली (NLUD) ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) 2023 परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है, NLUD की ओर से जारी सूचना के अनुसार, AILET 2023 परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर, 2022 को किया जाएगा। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। योग्य उम्मीदवार जो इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे 7 सितंबर से AILET 2023 आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट Nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में अप्लाई करना होगा।

बता दें कि बीए एलएलबी (BA LLB) में दाखिला लेने के लिए पात्रता मानदंड 45% अंकों के साथ 12वीं क्लास पास होनी चाहिए। वहीं, एलएलएम के लिए आवेदन करने के लिए 50% अंकों के एलएलबी पास होना चाहिए। पीएचडी करने के लिए उम्मीदवार को एलएलएम या समकक्ष कानून की डिग्री में न्यूनतम 55% अंकों के साथ पास होना चाहिए। AILET योग्य उम्मीदवारों के लिए प्रवेश प्रक्रिया काउंसलिंग के माध्यम से की जाती है और उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त रैंक और अंकों के आधार पर सीटें आवंटित की जाती हैं। AILET 2023 का आयोजन कुल 110 बीए एलएलबी (ऑनर्स), 70 एलएलएम सीटों और 18 पीएचडी सीटों को भरने के लिए ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।

परीक्षा से जुड़ी खास तारीखें

नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख – 7 सितंबर 2022
रजिस्ट्रेशन की शुरुआती तारीख – 7 सितंबर, 2022
परीक्षा की तारीख : 11 दिसंबर, 2022 (सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक)
रजिस्ट्रेशन फीस

अनारक्षित वर्ग : 3,050 रुपये
एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी : 1,050 रुपये
एआईएलईटी रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग विकल्पों का उपयोग करके ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News