यूजीसी नेट 2023 के लिए बढ़ाई गई आवेदन की तारीख, जानें नई अपडेट, 2 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन में सुधार

Kashish Trivedi
Published on -
UGC NET

UGC NET 2023, UGC NET Application Form : आगामी वर्षों में पीएचडी करने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यूजीसी नेट 2023 के दिसंबर संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में छात्रों को एक और मौका मिला है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वह यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी 

जूनियर रिसर्च फैलोशिप और सहायक प्रोफेसर की पात्रता के लिए उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का फॉर्म भरने की पात्रता रखेंगे। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करके 31 अक्टूबर रात 12:00 बजे तक फार्म जमा किया जा सकता है। फॉर्म में सुधार के लिए 3 नवंबर तक का समय बढ़ाया गया है। 3 नवंबर तक प्रक्रिया को पूरा किया जा सकेगा।

बता दे जारी की गई अधिसूचना में आवेदन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर, फॉर्म पूरा करने के अंतिम तिथि 29 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। अब इसे बढ़ाया गया है। 31 अक्टूबर तक आवेदन प्रक्रिया पूरा किया जा सकेगा।

ऐसे करें आवेदन

  • यूजीसी नेट दिसंबर 2023 फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले यूजीसी नेट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर न्यू कैंडिडेट रजिस्टर्ड हियर लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुल जाएगा।
  • न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा करें।
  • लॉग इन के माध्यम से आवेदन फार्म भरे।
  • शुल्क जमा करें और अंत में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भविष्य के संदर्भ में संभाल के रखें।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News