Scholarship Scheme: विदेश में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। एमपी सरकार ने विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। इस बात की जानकारी उप संचालक, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मध्य प्रदेश द्वारा दी गई है। बता दें स्कीम पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए चलाई जाती है। योजना के तहत हर साल 50 विद्यार्थियों को विदेशी शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।
आवेदन की अंतिम तिथि
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट http://url-www.scholarshipportal.mp.nic.in/ पर जाकर 30 जून तक स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। योजना www.bcwelfare. mp.nic.in पर उपलब्ध है। इससे पहले विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून 2024 निर्धारित की गई थी। लेकिन आचार संहिता के दौरान प्रचार प्रसार ना होने से आवेदन संख्या कम होने के कारण विभाग में आवेदन की अंतिम तिथि को 30 जून 2024 तक बढ़ाने का निर्णय लिया।