UGC NET 2024: यूजीसी नेट उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विषयवार पुनर्परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा का आरंभ 21 अगस्त से देशभर के विभिन्न केंद्रों पर होगा। कुल 83 विषयों की परीक्षा होगी, जिसका समापन 4 सितंबर को होगा।
पेपर लीक के चलते रद्द हो गई थी परीक्षा
बता दें कि जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले के लिए हर साल दो बार यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन एनटीए करता है। पहला सेशन जून और दूसरा दिसंबर में होता है। 18 जून को 317 शहरों में परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन अनियमितताओं और पेपर लीक के चलते शिक्षा मंत्रालय ने रद्द करने का निर्णय लिया था।
कब जारी होगी सिटी स्लिप?
यूजीसी नेट पुनर्परीक्षा के लिए नए एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप जारी होंगे। सिटी स्लिप परीक्षा के 10 दिन पहले जारी की जाएगी। वहीं प्रवेश पत्र 3-4 दिन पहले जारी होंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर पाएंगे।
पूछताछ के लिए हेल्पडेस्क गठित
यूजीसी नेट जून सेशन से संबंधित जानकारी या प्रश्नों के लिए उम्मीदवार 011- 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं। ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं। अपडेट्स के आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा, चेक करें शेड्यूल
परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों को होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगी। विषयवार परीक्षा का टाइम टेबल नीचे दिया गया है-