Career Tips: विज्ञान क्षेत्र से जुड़े कई छात्रों का सपना आईआईटी से पढ़ने का होता है। लेकिन प्रतियोगिताएं पास न करने के कारण उन्हें कभी यह मौका नहीं मिलता है। देश भर के विभिन्न आईआईटी बिना किसी परीक्षा कई कोर्स ऑफर करते हैं। इनमें ऑनलाइन दाखिला लिया जा सकता है। हाल ही में आईआईटी बॉम्बे ने तीन नए पीजी डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किए हैं।
तीनों ही शॉर्ट टर्म कोर्सेज हैं, जिनकी अवधि 18 महीने हैं। इनका नाम ई-पीजी डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस/ई-मोबिलिटी/कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग। खास बात यह है कि इनका लाभ ऑनलाइन उठाया जा सकता है। इनमें छात्रों को थ्योरी के साथप्रैक्टिकल एप्लीकेशन के बारे में भी पढ़ाया जाता है। ताकि वे नौकरी के लिए तैयार हो सकें। इस कोर्स का लाभ उठाने के लिए पात्रता तय की गई है। आईआईटी बॉम्बे के ऑफिशियल वेबसाइट पर पर जाकर इन कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

पीजी डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस
पीजी डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस कोर्स आईआईटी बॉम्बे के विशेषज्ञों द्वारा डिजायन किया गया है। इसमें एआई, मशीन लर्निंग और डेटासाइंस के बारे में पढ़ाया जाता है। 4 वर्षीय या 3 वर्षीय बैचलर डिग्री रखने वाले छात्र इसमें एडमिशन ले सकते हैं। हालांकि उनके पास प्रोफेशनल के तौर पर 1 साल का अनुभव भी होना चाहिए। पोस्ट ग्रैजुएट स्टडीज या डॉक्टरेट पूरा करने वाले छात्र भी इसमें दाखिला लेने के पात्र हैं। गणित और स्टैटिसटिक्स में बेसिक नॉलेज (अंडर ग्रेजुएट लेवल तक) होना जरूरी है।
पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
यह कोर्स छात्रों के लिए एक बेहतर करियर ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें एडवांस प्रोग्रामिंग और कंप्यूटिंग सिस्टम के बारे में थ्योरी और प्रैक्टिकल पढ़ाया जाता है। मान्यता प्राप्त बोर्ड से कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इसमें दाखिला ले सकते हैं। सॉफ्टवेयर डेवलपर और इंजीनियर भी इसमें एडमिशन लेने के पात्र है। जिनके पास इस क्षेत्र में वर्किंग एक्सपीरियंस है, वे भी अप्लाई कर सकते हैं। आईटी प्रोफेशनल्स के लिए भी यह कोर्स डिजाइन किया गया है। ।
पीजी डिप्लोमा इन ई-मोबिलिटी
इन दिनों इलेक्ट्रिक मोबिलिटी काफी प्रचलन में है। जिसे देखते हुए आईआईटी बॉम्बे ने यह कोर्स लॉन्च किया है। इसकी अवधि भी 18 महीने हैं। इसमें इलेक्ट्रिक मोबिलिटी से संबंधित टूल्स और टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ाया जाता है। 4 साल या 3 बीई/बीटेक/बीएससी डिग्री वाले छात्र इसमें एडमिशन ले सकते हैं। छात्रों के पास फिजिक्स और गणित में बेसिक नॉलेज होना चाहिए।