CBSE Exam 2024, CBSE Exam : सीबीएसई के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल 2024 में होने वाले 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही सीबीएसई 10वीं 12वीं के सैंपल क्वेश्चन पेपर भी जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा की तिथि के नोटिफिकेशन जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सत्र 2024 के लिए 10वीं और 12वीं परीक्षा की तिथि के नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं।नोटिफिकेशन के अनुसार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। वही 10 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी। तारीखों की घोषणा के साथ ही परीक्षार्थी अब परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं। सत्र 2023-24 के लिए आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड क्वेश्चन नोटिफिकेशन जारी कर तिथि की घोषणा की गई है।
कुल 55 दिनों में संपन्न कराई जाएगी परीक्षा
परीक्षा कुल 55 दिनों में संपन्न कराई जाएगी। अंतिम परीक्षा 10 अप्रैल 2024 को आयोजित होगी। वही परीक्षा पेपर के अनुसार तिथि बाद में घोषित की जाएगी। सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 21 मार्च 2024 तक संपन्न कराई जाएगी। वही 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2024 से शुरू होगी। परीक्षा का अंतिम आयोजन 10 अप्रैल 2024 को किया जाएगा। इसके अलावा दोनों कक्षाओं के प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन जनवरी 2 से 14 फरवरी, 2024 तक आयोजित किया जा सकता है।
सैंपल क्वेश्चन पेपर यहाँ करें डाउनलोड
सीबीएसई की ओर से दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर बोर्ड परीक्षा से कुछ महीने पहले जारी किये जाते हैं। 10वीं और 12वीं 2024 की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने के लिए प्रस्तावित है। वही सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर क्वेश्चन पेपर के सैंपल पेपर, मॉडल प्रश्न पत्र और प्रत्येक विषय की मार्किंग स्कीम डाउनलोड कर सकेंगे।
हालांकि फिलहाल सीबीएसई सैंपल क्वेश्चन पेपर जारी नहीं किए गए हैं लेकिन यदि इस साल परीक्षा पैटर्न में बदलाव नहीं होता है तो सीबीएसई की छात्र पहले वर्ष के सैंपल क्वेश्चन पेपर से तैयारी कर सकते हैं। वही दसवीं के सैंपल क्वेश्चन पेपर मार्किंग स्कीम के लिंक यहां उपलब्ध कराई जा रही है। छात्र इसके जरिए भी तैयारी कर सकते हैं। वही 2023-24 के लिए सिलेबस की घोषणा सीबीएसई द्वारा की जा चुकी है।