CBSE Board Exam 2023 : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा पर नई अपडेट, इस दिन जारी हो सकते हैं टाइम टेबल, मार्किंग स्कीम-सैंपल पेपर जारी

Kashish Trivedi
Published on -
cbse exam 2024

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) रिजल्ट कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam) की तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द इसकी डेटशीट (Datesheet) जारी की जाएगी। छात्रों डेटशीट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षा फरवरी और मार्च में आयोजित होने वाली है। इसके लिए माना जा रहा है कि नवंबर अंत तक सीबीएसई द्वारा डेटशीट जारी की जा सकती है।

रिपोर्ट की माने तो 20 नवंबर को दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल की घोषणा करेगा। हालांकि फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी सामी नहीं आई है। एक बार टाइम टेबल जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड द्वारा अपने आधिकारिक शैक्षणिक वेबसाइट पर बोर्ड परीक्षा के सैंपल पेपर भी जारी किए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi