CBSE CTET 2019 : परीक्षा की तारीखों का ऐलान, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

Published on -
mp board

करियर डेस्क।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी परीक्षा 2019 की तारीख का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 2019 का आयोजन 7 जुलाई, 2019 को किया जाएगा। ये जानकारी सीबीएसई सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर दी गई है।  इसका नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। 

बताते चले कि  सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षा सीबीएसई द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाती है। हाल ही में 9 दिसंबर को हुए CTET 2018 दिसंबर सैशन एग्जाम का रिजल्ट 4 जनवरी को जारी हुआ था। 10,73,545 कैंडिडेट्स में से प्राइमरी स्कूल टीचर्स के लिए 1,78,273 कैंडिडेट्स ने क्वालिफाई किया। वहीं, 8,78,425 कैंडिडेट्स में से मीडिल स्कूल के 1,26,968 कैंडिडेट्स सफल हुए।

इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए आवेदकों के 60 फीसदी अंक आने जरूरी हैं। वहीं आरक्षित वर्ग के लिए 55 फीसदी अंक लाना जरूरी है।  सीटेट उत्तीर्ण करके ही केन्द्र सरकार की ओर से शिक्षक रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी में उत्तीर्ण करके आवेदक पहली से आठवीं कक्षा के लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकता है।

           इसके साथ ही CTET 2018 की मार्कशीट से जुड़ी अहम नोटिफिकेशन जारी की गई है जिसके मुताबिक सीटेट 2018 एग्जाम में सफल होने वाले आवेदकों को मार्कशीट डिजिटल रूप में मिलेगी और उनके डिजिलॉकर में जमा कर दी जाएगी। जिन आवेदकों के डिजिलॉकर नहीं बने हैं उनके डिजिलॉकर बना कर उसके लॉगिन की डीटेल उन्हे रजिस्टर्ड मोबाइल पर दे दी जाएगी। डिजिटल रूप से भेजे गए इस सर्टिफिकेट की भी वही मान्यता होगी जो फिजिकल सर्टिफिकेट की होती है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News