CBSE Exam 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकन्डेरी एजुकेशन ने सप्लीमेंट्री प्रैक्टिल परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। कक्षा 10वीं और 12वीं के जिन भी छात्रों में कम्पार्ट्मेन्ट परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया है, वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्रैक्टिकल परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार प्राइवेट और रेगुलर छात्रों के लिए 6 जुलाई से एग्जाम शुरू होंगे और इसका समापन 20 जुलाई को होगा।
परीक्षा का वेन्यू
रेगुलर छात्रों के लिए उनके स्कूल में ही प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित होगी। वहीं प्राइवेट छात्रों की परीक्षा उन केंद्रों पर होगी, जहां थ्योरी सप्लीमेंट्री परीक्षा हुई थी। प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 6 जुलाई से पहले मार्क शीट और एडमिट कार्ड के कॉपी के साथ-साथ अपने स्कूल/केंद्रों से संपर्क कर लें।
कब होगी सप्लीमेंट्री परीक्षा?
इससे पहले सीबीएसई ने सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख 1 जून को ही घोषित कर दी थी। कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई से 22 जुलाई तक चलेगी। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा भी 17 जुलाई से ही शुरू होगी। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि सप्लीमेंट्री परीक्षा से जुड़ी अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट को नियमित तौर विज़िट करते रहें।
ऐसे चेक करें नोटिस
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- अब सप्लीमेंट्री प्रैक्टिक परीक्षा 2023 के गाइडलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
- अब नया पीडीएफ़ खुलेगा। इसे अच्छे से पढ़ें।