राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय को लेकर CBSE ने स्कूलों को जारी किया नोटिस, दी ये सलाह, छात्रों को होगा लाभ, मिलेंगी कई सुविधाएं, देखें खबर

राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय, बच्चों और किशोरियों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी है। इसे शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा लॉन्च किया गया है।

Manisha Kumari Pandey
Published on -
cbse

CBSE Notice: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय को लेकर स्कूलों को सर्कुलर जारी किया है। साथ ही प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने की सलाह दी है। इस संबंध में निर्देश भी जारी किए हैं। हेल्पलाइन डेस्क भी गठित की गई है। ताकि छात्रों और शिक्षकों को कोई समस्या न हो। बोर्ड ने स्कूल प्रमुखों को राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय ऐप का लाभ उठाने के लिए छात्रों को शिक्षकों को प्रोत्साहित करने और प्लेटफॉर्म से संबंधित जानकारी साझा करने का अनुरोध भी किया है।

क्या है ई-पुस्तकालय?

बता दें कि राष्ट्रीय ई पुस्तकालय, बच्चों और किशोरियों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी है। इसे शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा लॉन्च किया गया है। ऐप पर छात्रों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली किताबें मुफ़्त में उपलब्ध होती हैं। इसमें अलग-अलग भाषाएं, शैलियाँ, शैक्षणिक स्तर की पुस्तकें मौजूद होती हैं।

छात्रों को होगा लाभ

यह ऐप स्टूडेंट्स, शिक्षक और पुस्तकालायध्यक्षों के लिए एक डिजिटल टूलकिट प्रदान करता है। इसे एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है। प्लेफॉर्म पर उम्र के अनुसार कहानियों, जीवनियों, विज्ञान, उपन्यास, क्लासिस इत्यादि से वर्गीकृत हजारों किताबों को रखा गया है। खास बात यह है कि इसमें डिजिटल रीडर्स क्लब और इंटरैक्टिव सत्र की सुविधाएं भी मिलती है। साथ ही यह पाठकों के प्रगति पर निगरानी भी रखता है।

ऐप से के लिए हेल्पलाइन डेस्क भी गठित 

स्कूलों को एप्लीकेशन के अनुकूल बनाने में मदद करने के लिए राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय की संचार टीम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से स्कूलों के लिए ओरीएन्टेशन सेशन आयोजित करेगी। +91 9319703004 हेल्पलाइन नंबर भी स्थापित किया गया है। स्कूल ओरीएन्टेशन के लिए एक नोडल ऑफिसर का नाम पंजीकृत कर सकते हैं। बोर्ड ने “rashtriyaepustakalaya@gmail.com” नोडल ऑफिसर का नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर भेजने की सलाह दी है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News