Cheapest Medical Colleges: ये हैं भारत के 3 सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज, यहाँ देखें लिस्ट
भारत में भी कई ऐसे मेडिकल कॉलेज हैं, जो बेहद ही कम शुल्क में एमबीबीएस प्रोग्राम की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं। ऐसे ही तीन कॉलेजों के बारे में यहाँ बताया गया है।
Cheapest Medical Colleges: बारहवीं के बाद कई छात्रों का सपना डॉक्टर बनने का होता है। भारत में मेडिकल कॉलेजों की फीस बहुत ज्यादा होती है। कई लोगों के लिए इस क्षेत्र में करियर बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है। खासकर उन छात्रों के लिए जिनके अभिभावकों की इनकम बहुत ही कम होती है। हर साल लाखों उम्मीदवार एमबीबीएस प्रोग्राम के लिए NEET परीक्षा में शामिल होते हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों के मुकाबले प्राइवेट कॉलेजों की फीस बहुत ही अधिक होती है। कुछ ऐसे भी कॉलेज हैं, जहां बहुत कम शुल्क में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की सुविधा मिलती है।
आर.जी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
Calcutta School Of Medicine के रूप में इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 1886 में हुई थी। यह एशिया के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक है। नीट स्कोर और बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर यहाँ दाखिला मिलता है। कॉलेज के फीस की बात करें तो, हर सेमेस्टर 12,000 से लेकर 19000 रुपये तक का भुगतान करना होता है।
संबंधित खबरें -
बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट
बैंगलोर में स्थित यह कॉलेज राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस से एफिलेटेड है। 5 साल के एमबीबीएस प्रोग्राम के लिए शुल्क करीब 72,670 रुपये तक होता है। बोर्ड परीक्षा के अंक और नीट स्कोर के आधार पर दाखिला होता है।
Christian मेडिकल कॉलेज
यह कॉलेज वेल्लोर में स्थित है। इनकी गिनती देश के टॉप 5 मेडिकल इन्स्टीट्यूशन्स में होती है। यह देश के प्रसिद्ध कॉलेजों में से एक है। जिसकी फीस 2 लाख रुपये से भी कम होती है। 5 साल के एमबीबीएस प्रोग्राम के लिए करीब 112,750 रुपये तक का भुगतान करना होता है।