कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा नजदीक, छात्र ऐसे करें अकाउंट्स विषय की तैयारी, आएंगे 95% अंक, इन 12 टिप्स को करें फॉलो 

कक्षा 12वीं कॉमर्स छात्रों को अकाउंट्स का विषय मुश्किल लगता है। अच्छे से तैयारी लकरके अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। आइए छात्र क्या करें और क्या नहीं?

Manisha Kumari Pandey
Published on -

कक्षा बारहवीं कॉमर्स छात्रों के लिए अकाउंटेंसी का विषय महत्वपूर्ण होता है। इसके अंक पूरे स्कोर को प्रभावित करते हैं। इस साल सीबीएसई बोर्ड एकाउंटेंसी की परीक्षा 26 मार्च 2025 बुधवार को सुबह 10:30 से 1:30 बजे तक आयोजित होगी।

अकाउंटेंसी ऐसा विषय है, जिसमें कांसेप्ट को समझना बहुत जरूरी होता है। इसलिए पहले कॉन्सेप्ट को समझें। इसके लिए शिक्षकों से सहायता ले सकते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म भी मददगार साबित हो सकते हैं। छात्रों को अकाउंट्स का विषय बहुत मुश्किल लगता है। उन्हें समझ ही नहीं आता कि इस विषय को कैसे पढ़ा जाए, ताकि बोर्ड एग्जाम (Board Exam 2025) में अच्छे अंक आ पाएं। यहाँ कुछ ऐसे टिप्स बताए गए हैं जिसे फॉलो करके बोर्ड परीक्षा में 95% या इससे अधिक अंक प्राप्त कर सकते है।

तैयारी के दौरान इन बातों का रखें ख्याल

  • अकाउंट्स विषय के सिलेबस को समझें। वेटेज के हिसाब से चैप्टर या टॉपिक को समझने से आपको परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी। उन टॉपिक पर ध्यान दे पाएंगे जो ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।
  • परीक्षा की तैयारी के लिए अपने टेक्स्ट बुक को नजरअंदाज न करें। इसे अच्छे से सॉल्व करें। नोट्स तैयार करें और जरूरी पॉइंट्स को हाइलाइट करें। किताब में दिए गए उदाहरणों का अभ्यास करें और इसमें दिए गए मेथड को ही परीक्षा में उपयोग करें।
  • अकाउंटेंसी के विषय में कंपनी अकाउंट्स, कैश फ्लो स्टेटमेंट, पार्टनरशिप फार्म जैसे चैप्टर बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। अच्छे से इनका करें।
  • कई छात्र अकाउंट के थ्योरी वाले हिस्से को छोड़ देते हैं। आप ऐसी गलती बिल्कुल ना करे। थ्योरी पार्ट भी प्रैक्टिकल की तरह महत्वपूर्ण होता है। इसे जरूर पढ़ें।
  • गणित की तरह अकाउंट में भी अभ्यास का बहुत खास अभ्यास महत्वपूर्ण होता है। किसी भी टॉपिक किया चैप्टर को एक बार पढ़कर ना छोड़े। इसे नियमित तौर पर प्रैक्टिस करते रहें। आप जितना प्रैक्टिस करेंगे आपका आत्मविश्वास उतना बढ़ेगा। आप परीक्षा में बेहतर परफॉर्म कर पाएंगे।
  • छात्र पिछले साल के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करना ना भूलें। इसके जरिए आपको परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों के प्रकार का पता चलता है। सीबीएसई के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध सैंपल पेपर की सहायता ले सकते हैं।

पेपर लिखते समय इन बातों को न भूलें

  • पेपर लिखते संत छात्र टाइम मैनेजमेंट का खास ख्याल रखें। किस टॉपिक या उत्तर पर कितना समय देना है इसे निर्धारित करें।
  • परीक्षा के दौरान किसी भी प्रश्न को ना छोड़े।
  • बोर्ड एग्जाम के दिन अपना मन शांत रखें और प्रश्नों का उत्तर सोच समझ कर लिखेँ। हड़बड़ी में गलतियों की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
  • बैलेंस शीट अच्छे से बनाएं। इसका मेल जरूर करें।
  • परीक्षा के दौरान छात्रों को 15 मिनट का समय प्रश्न को पढ़ने के लिए दिया जाता है। इस समय का सही इस्तेमाल करें। प्रश्न को समझे फिर उत्तर लिखें।
  • हैंडराइटिंग का खास ख्याल रखें। आंसर शीट को गंदा ना करें।

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News