क्या आप भी हैं कंफ्यूज 12वी के बाद क्या कोर्स करें? यहां जानिए कॉमर्स के बाद किस फील्ड को चुन सकते हैं!

अगर आप भी स्कूल की शिक्षा के बाद अब कॉलेज में जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है। दरअसल, इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि आप 12वीं के बाद कौन से कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं जो आपके करियर को ऊंचाई पर पहुंचा सकते हैं।

हाल ही में सभी बोर्ड्स ने अपने 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। ऐसे में अब समय है स्टूडेंट्स के कॉलेज चुनने का। स्टूडेंट्स अपनी-अपनी पसंद के कॉलेज चुनते हैं और अपनी पसंद के कोर्स भी, लेकिन कई स्टूडेंट्स ऐसे समय में कंफ्यूज हो जाते हैं कि कॉमर्स के बाद कौन से कोर्स में एडमिशन लें। अगर आप भी अपने जीवन के इस बड़े निर्णय को लेकर चिंतित हैं तो यह खबर आपके लिए ही है।

आज इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप 12वीं में कॉमर्स के स्टूडेंट रहे हैं तो 12वीं के बाद आप कौन से कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं, जो आपके करियर में बेहतर ऑप्शन देंगे और आप कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ सकें।

MP

कॉमर्स के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंसी को चुन सकते हैं

अगर आप पढ़ाई-लिखाई और अपनी मेहनत पर भरोसा करते हैं तो आप कॉमर्स के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंसी को चुन सकते हैं। इसमें आपको अकाउंटिंग, टैक्सेशन, ऑडिटिंग और फाइनेंस सीखने को मिलेगा। यह बेहतरीन करियर ऑप्शंस में से एक है और अक्सर इसे सबसे ज्यादा पढ़ाई वाले करियर में माना जाता है।

बी.कॉम इन अकाउंटिंग एंड कॉमर्स को भी चुन सकते हैं

इसके अलावा आप बी.कॉम इन अकाउंटिंग एंड कॉमर्स को भी चुन सकते हैं। यह भी एक बेहतरीन विकल्प है। आप एकाउंटिंग के क्षेत्र में बड़ा नाम बना सकते हैं। इस फील्ड में आपको अकाउंट से जुड़ी बेसिक थ्योरी और विस्तृत जानकारी मिलेगी। आजकल हर कंपनी एक अकाउंटेंट जरूर रखती है। छोटी से छोटी कंपनी को अकाउंटेंट की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप इस कोर्स को चुनते हैं तो आपके लिए कई करियर ऑप्शंस खुल सकते हैं।

कंपनी सेक्रेटरी यानी CS को भी चुन सकते हैं

इसके अलावा आप कंपनी सेक्रेटरी यानी CS को भी चुन सकते हैं। इस फील्ड में आपको कॉरपोरेट गवर्नेंस आदि चीजें सीखने को मिलेंगी। इस फील्ड को हमेशा एक्सपर्ट फील्ड माना जाता है। इस कोर्स के जरिए आप कंपनी के लीगल एडवाइज़र भी बन सकते हैं।

BCA (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन) कर सकते हैं

अगर आपको कंप्यूटर में रुचि है तो आप BCA (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन) कर सकते हैं। यह आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है। इसमें आपको प्रोग्रामिंग, नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग आदि के बारे में सीखने को मिलेगा।

इसके अलावा आप बी.कॉम एलएलबी का विकल्प भी चुन सकते हैं। यह आपको कॉरपोरेट सेक्टर में ले जाएगा। आजकल हर कंपनी अपना एक पर्सनल लॉयर रखती है। छोटी से छोटी कंपनी को भी एक निजी वकील की जरूरत होती है। ऐसे में इस फील्ड में भी बेहतरीन करियर ऑप्शंस मिलते हैं और लॉयर को हमेशा ज्ञान का मालिक कहा जाता है। इस फील्ड के जरिए आप अपने जीवन के शानदार पल जी सकते हैं।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News