CUET PG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 12 जून को होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा (Common University Entrance Test PG) के लिए एग्जाम सिटी स्लिप (City Intimation Slip) जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। जल्द ही एनटीए एडमिट कार्ड भी जारी करने वाला है।
12 जून की परीक्षा में करीब 61, 341 छात्र शामिल होने वाले हैं। सीयूईटी पीजी के स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का दाखिला देश के विभिन्न केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में होगा। बता दें कि एग्जाम सिटी स्लिप में परीक्षा की तारीख, विषय, टेस्ट पेपर, एग्जाम शिफ्ट और परीक्षा के निर्धारित शहरों के नाम दिए होते हैं। यह एडमिट कार्ड नहीं है। जल्द ही हॉल टिकट भी जारी होगा। उम्मीदवार अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहे।
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर CUET PG Exam City Slip के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड दर्ज करें।
- आपके स्क्रीन पर एग्जाम सिटी स्लिप खुलेगा, इसे डाउनलोड करें।