CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में 13 मार्च से 1 अप्रैल तक हुआ। जल्द ही प्रोविजनल आंसर-की जारी होगी। उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का अवसर मिलेगा। फिर अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम घोषित होंगे। अब तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन पिछले वर्षों के रुझानों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि परिणाम अप्रैल 2025 के तीसरे सप्ताह जारी होंगे।
कॉमन यूनिवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएशन के फाइनल आंसर-की पर रिजल्ट आधारित होंगे। इससे जरिए अभ्यर्थी पीजी पाठ्यक्रम के लिए विभिन्न यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले पाएंगे। इस साल 157 विषयों के एग्जाम 43 पालियों में आयोजित किए गए थे। 4 लाख से अधिक कैंडीडेट्स ने आवेदन किया था। प्रत्येक छात्र को अधिकतम 4 टेस्ट पेपर चुनने की अनुमति थी।

पिछले 3 वर्षों का ट्रेंड जान लें
पिछले साल सीयूईटी परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक आयोजित हुई थी। रिजल्ट 13 अप्रैल को घोषित हुए थे। 4 लाख 62 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। वर्ष 2024 में परीक्षा 5 से 12 जून के बीच आयोजित हुई थी, परिणाम 20 जुलाई को जारी हुए थे। वहीं 2022 में परीक्षा 15 जुलाई से 10 अगस्त तक चली थी, रिजल्ट 26 सितंबर को घोषित हुए थे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.ntaonline.in/CUET-PG/ पर जाएं।
- होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज के सेक्शन में CUET PG 2025 Result के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
- स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा, इसे अच्छे से चेक करने के बाद डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में प्रिन्ट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।
रिजल्ट से जुड़ी अन्य बातें
सीयूईटी पीजी का रिजल्ट शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए मान्य होगा। स्कोर और अभ्यर्थियों का डेटा सभी यूनिवर्सिटी और संस्थानों को साझा किए जाएंगे। अंक फाइनल आंसर-की पर आधारित होंगे, इसलिए रिजल्ट के पुनर्मूल्यांक या रि-चेकिंग का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा। स्कोरकार्ड की हार्डकॉपी भी उम्मीदवारों को नहीं भेजी जाएगी।