CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बार फिर कॉमन यूनोवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन पोर्टल फिर से खोल दिया है। इस बात की घोषणा यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीट करके की है। इस फैसले से छात्रों को लाभ होगा। उन्हें आवेदन में सुधार करने के लिए और भी अधिक समय मिलेगा। आज यानि 9 अप्रैल से करेक्शन विंडो आधिकारिक वेबसाईट पर एक्टिव हो चुकी है। वहीं 11 अप्रैल 2023 रात 11:59 तक ही उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे।
यूजीसी अध्यक्ष ने कहा
कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा, “कई छात्रों की मांग देखते हुए हमने CUET-UG एप्लीकेशन पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है। रविवार, सोमवार आउए मंगलवार तक आवेदन कर सकते हैं। अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेसबसीटे cuet.samarth.ac.in पर जाएं।”
16.85 लाख छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन
जिन भी उम्मीदवारों ने अब तक सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन नहीं किया है। वे आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर मंगलवार तक अप्लाइ कर दें। वहीं जिन छात्रों को आवेदन पत्र में सुधार करना है, वे आज से यह कार्य कर सकते हैं । इस साल करीब 16.85 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
3 अप्रैल को बंद हो गया था करेक्शन विंडो
बता दें कि एनटीए ने 3 अप्रैल को सीयूईटी यूजी 2023 का करेक्शन विंडो बंद कर दिया था। वहीं आवेदन 30 मार्च तक ही स्वीकार किये गए थे। लेकिन अब छात्रों को दोनों कार्य पूर्ण करने के लिए ज्यादा समय मिलेगा।