CUET UG 2023: मंगलवार को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन के अध्यक्ष जगदीश एम कुमार ने कॉमन यूनिवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। इस साल 242 विश्वविद्यालयों में सीयूईटी यूजी के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों का दाखिला होगा। बता दें कि पिछले साल केवल 92 विश्वविद्यालयों द्वारा ही इस प्रवेश परीक्षा को अपनाया गया है। यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि एक साल में सीयूसीटी काफी प्रसिद्ध हो गया है। जिसके कारण कई यूनिवर्सिटीज इसे तेजी से इसे अपना रहे हैं।
कुमार ने यह भी बताया कि इस इस साल कुल 16.85 छात्रों ने एंट्रेस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिसमें से 13.95 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल 4,5 लाख अधिक उम्मीदवारों ने सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन किया है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के आंकड़ों में 41 फीसदी की वृद्धि हुई है। जिसमें 6.51 लाख महिला उम्मीदवार हैं और 7.48 लाख पुरुष हैं।
यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को कहा
यूजीसी ने निर्देश जारी करते हुए सभी विश्वविलयलयों को आयोग और एनटीए का सहयोग करने की बात कही है। कंप्यूटटर बेस्ड मोड में परीक्षा का आयोजन होगा। एप्लीकेशन के शानदार आंकड़ों के साथ CUET देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा बन चुकी है।