सीयूईटी यूजी परीक्षा विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसमें प्राप्त स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को डीयू, जेएनयू, बीएचयू समेत 200 से अधिक कॉलेजों में एडमिशन मिलने वाला है। 3 जून को प्रवेश परीक्षा समाप्त हो चुकी है। हालांकि 4 जून तक कुछ विषयों का रि-टेस्ट हो रहा है। इसमें चुनिंदा उम्मीदवारों को ही शामिल होने की अनुमति होगी।
एग्जाम खत्म होने के बाद छात्रों को उत्तर कुंजी और परिणाम (CUET UG 2025 Answer Key) का इंतजार है। हालांकि इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कोई आधिकारिक घोषणा आब तक नहीं की है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रोविजनल आंसर-की जून के तीसरे सप्ताह में जारी हो सकती है। स्टूडेंट्स को निर्धारित समय के भीतर आपत्ति दर्ज करने का मौका मिलेगा। इसके लिए शुल्क का भुगतान भी करना पड़ेगा। उत्तर कुंजी की मदद से कैंडीडेट्स संभावित अंकों की गणना कर पाएंगे।

आन्सर-की और रिस्पॉन्स शीट के लिए पिछले वर्षों का रुझान
पिछले साल सीयूईटी यूजी परीक्षा हाइब्रिड मोड में 15 से 24 मई के बीच आयोजित हुई थी। 7 जुलाई को उत्तर कुंजी जारी हुई थी। 2023 में एग्जाम 21 मई से 6 जून तक जारी था, रिस्पॉन्स शीट और आन्सर-की 28 जून को उपलब्ध हुए थे। वहीं 2022 में 15 जुलाई से 20 अगस्त तक परीक्षा हुई थी, उत्तर कुंजी 8 सितंबर को जारी हुई थी।
ऐसे डाउनलोड करें आन्सर-की
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएँ। होमपेज पर “CUET UG प्रोविजनल आन्सर-की” के लिंक पर क्लिक करें। जरूरी जानकारी दर्ज करके लॉग इन करें। स्क्रीन पर उत्तर कुंजी दिखेगी। रिस्पॉन्स शीट और आन्सर-की का मिलान करें। मार्किंग स्कीम के तहत अंकों की गणना करें।
कब आएगा रिजल्ट?
पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीयूईटी यूजी रिजल्ट जुलाई में घोषित होगा। व्यक्तिगत स्कोरकार्ड भी उपलब्ध होंगे। लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर पाएंगे। कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। छात्र अपनी योग्यता और इच्छानुसार यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन कर पाएंगे। अपडेट और सटीक जानकारी के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।