सीयूईटी यूजी रिजल्ट में देरी को लेकर उम्मीदवारों में चिंता का माहौल है। कई लोग तो एनटीए पर भी सवाल उठा रहे थे। लाखों छात्रों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परिणाम तारीख घोषित कर दी है। इससे संबंधित एक पोस्ट एजेंसी ने सोशल मीडिया पर साझा “X” पर किया है। जिसके मुताबिक रिजल्ट 4 जुलाई को उपलब्ध होगा। उम्मीदवार ऑफिशियल cuet.nta.nic.in पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
बता दें कि 1 जुलाई की रात एनटीए ने सीयूईटी यूजी विषयवार फाइनल आन्सर-की जारी थी। 27 प्रश्न इस साल ड्रॉप किए गए हैं। परीक्षा का आयोजन 13 मई से लेकर 4 जून तक अनेक भाषाओं में देशभर के अलग-अलग शहरों में हुआ था। इसमें 13 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 200 से अधिक प्रतिभागी यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलने वाला है। रिजल्ट शुक्रवार को कब जारी होगा एनटीए ने नहीं बताया है। अपडेट के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
रिजल्ट में उपलब्ध रहेगी ये जानकारी (CUET UG Result 2025)
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- पिता का नाम
- जेंडर
- योग्यता अंक
- क्वालिफाइंग स्टेटस
- क्वालिफाइंग रैंक
- कैटेगरी
- प्रोग्राम जिसके लिए अपने आवेदन किया है
- सब्जेक्ट कोड
एक मिनट में कैसे चेक रिजल्ट?
- सबसे पहले सीयूईटी यूजी रिजल्ट पोर्टल cuet.nta.nic.in या nta. ac.in को विजिट करें।
- फिर होमपेज पर दिए गए CUET UG 2025 Scorecard लिंक” पर क्लिक करें।
- लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे कि एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
- “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर स्कोरकार्ड नजर आएगा। अंकों को चेक करें। फिर डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिन्ट आउट निकाल कर रख सकते हैं।
रिजल्ट डाउनलोड करते समय रखें इन बातों का ख्याल
ध्यान रखे रिजल्ट चेक करते समय इंटरनेट कनेक्शन अच्छा हो। पीक आवर्स यानि परिणाम घोषित के तुरंत बाद स्कोर न चेक करें। गूगल क्रोम या मोज़िल्ला फायरबॉक्स जैसे ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। एडमिट कार्ड अपने पास रखें। ताकि एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड ढूँढने में देरी न हो। इसे डाउनलोड करना न भूलें।
CUET (UG)-2025 result will be announced on 4th July 2025
— National Testing Agency (@NTA_Exams) July 2, 2025





