जून का महीना अभ्यर्थियों के लिए खास और महत्वपूर्ण होने वाला है। कई सरकारी और प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन होने वाला है। जिनकी तारीख भी तय हो चुकी है। यूजीसी नेट, नीट पीजी, आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उम्मीदवारों को इसकी जानकारी होनी चाहिए। ताकि वे सही समय पर खुद को परीक्षा के लिए तैयार कर सकें।
1 जून को एमपीएससी ग्रुप सी, ओडिशा बीएड एन्ट्रेंस एग्जाम और एचपी टीईटी परीक्षा आयोजित हो रही है। वहीं आईआईबीएफ सीएआईआईबी परीक्षा 1 से लेकर 29 जून तक चलेगी।2 जून से कर्नाटक पीजीसीईटी की शुरुआत होगी। वहीं एमपीपीजीसीएल एई भर्ती परीक्षा का आयोजन 2 जून को होने वाला है।

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा (Exam Calendar)
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम का आयोजन 5 जून से 23 जून तक होगा। एडमिट कार्ड भी उपलब्ध हो चुका है। 8 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होने वाली है। चयनित उम्मीदवार सीबीटी-2 के लिए पात्र होंगे। 5 जून को एएआई नॉन-एग्जिक्यूटिव भर्ती परीक्षा भी शुरू होगी, जो दो दिनों तक चलेगी।
यूजीसी नेट जून सेशन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 21 से 30 जून तक होगा। इसमें पेपर 1 और पेपर 2 शामिल होंगे। प्रत्येक पेपर 180 मिनट यानि 3 घंटे का होगा। दोनों पेपर्स के लिए कोई ब्रेक नहीं मिलेगा। सिलेबस उपलब्ध हो चुके हैं। एडमिट कार्ड एग्जाम से 3 से 4 दिन पहले जारी होंगे।
नीट पीजी एग्जाम
एनबीई ने नीट पीजी परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। एग्जाम 15 जून को आयोजित होगा। सुप्रीम कोर्ट से जुड़े आदेश के तहत इसमें में कई बदलाव होंगे। एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे। अपडेट के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
जून में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की लिस्ट
- एमपीपीजीसीएल एई- 4 जून 2025
- पंजाब पुलिस कांस्टेबल- 4 जून से 18 जून
- आरआरबी एनटीपीसी- 5 जून से 23 जून
- एएआई नॉन एग्जिक्यूटिव- 5 से 6 जून
- आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर एग्जाम- 8 जून
- यूपीएससी ईएसई (आईईएस) प्रारंभिक एग्जाम- 8 जून
- CG व्यापम एडीईओ- 15 जून
- नीट पीजी- 15 जून
- यूपीएससी पीजीटी परीक्षा- 18 जून और 19 जून
- यूपीएससी कम्बाइन्ड जियो-साइंटिस्ट (मेंस)- 21 और 22 जून
- यूजीसी नेट- 21 से 30 जून
- BITSAT 2025- 22 जून से 26 जून
- यूबीआई असिस्टेंट मैनेजर- 22 जून
- डीएएसएसबी टीजीटी स्पेशल एडुकेटर एग्जाम- 26, 27 और 29 जून
- एमपीपीएससी प्रीलिम्स- 29 जून