जून में आयोजित होगी UGC NET, नीट पीजी समेत 15 बड़ी परीक्षाएं, नोट कर लें तारीख, यहाँ जानें कब होगा कौन-सा एग्जाम?

जून में कई परीक्षाओं का आयोजन होने वाला है। तारीख भी घोषित हो चुकी है। यूपीएससी, एसएससी और एनटीए के एग्जाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। आइए कब कौन-सा पेपर होगा?

जून का महीना अभ्यर्थियों के लिए खास और महत्वपूर्ण होने वाला है। कई सरकारी और प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन होने वाला है। जिनकी तारीख भी तय हो चुकी है। यूजीसी नेट, नीट पीजी, आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उम्मीदवारों को इसकी जानकारी होनी चाहिए। ताकि वे सही समय पर खुद को परीक्षा के लिए तैयार कर सकें।

1 जून को एमपीएससी ग्रुप सी, ओडिशा बीएड एन्ट्रेंस एग्जाम और एचपी टीईटी परीक्षा आयोजित हो रही है। वहीं आईआईबीएफ सीएआईआईबी परीक्षा 1 से लेकर 29 जून तक चलेगी।2 जून से कर्नाटक पीजीसीईटी की शुरुआत होगी। वहीं एमपीपीजीसीएल एई भर्ती परीक्षा का आयोजन 2 जून को होने वाला है।

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा (Exam Calendar)

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम का आयोजन 5 जून से 23 जून तक होगा। एडमिट कार्ड भी उपलब्ध हो चुका है। 8 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होने वाली है। चयनित उम्मीदवार सीबीटी-2 के लिए पात्र होंगे। 5 जून को एएआई नॉन-एग्जिक्यूटिव भर्ती परीक्षा भी शुरू होगी, जो दो दिनों तक चलेगी।

यूजीसी नेट जून सेशन 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 21 से 30 जून तक होगा। इसमें पेपर 1 और पेपर 2 शामिल होंगे। प्रत्येक पेपर 180 मिनट यानि 3 घंटे का होगा। दोनों पेपर्स के लिए कोई ब्रेक नहीं मिलेगा। सिलेबस उपलब्ध हो चुके हैं। एडमिट कार्ड एग्जाम से 3 से 4 दिन पहले जारी होंगे।

नीट पीजी एग्जाम 

एनबीई ने नीट पीजी परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। एग्जाम 15 जून को आयोजित होगा। सुप्रीम कोर्ट से जुड़े आदेश के तहत इसमें में कई बदलाव होंगे। एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे। अपडेट के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

जून में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की लिस्ट 

  • एमपीपीजीसीएल एई- 4 जून 2025
  • पंजाब पुलिस कांस्टेबल- 4 जून से 18 जून
  • आरआरबी एनटीपीसी- 5 जून से 23 जून
  • एएआई नॉन एग्जिक्यूटिव- 5 से 6 जून
  • आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर एग्जाम- 8 जून
  • यूपीएससी ईएसई (आईईएस) प्रारंभिक एग्जाम- 8 जून
  • CG व्यापम एडीईओ- 15 जून
  • नीट पीजी- 15 जून
  • यूपीएससी पीजीटी परीक्षा- 18 जून और 19 जून
  • यूपीएससी कम्बाइन्ड जियो-साइंटिस्ट (मेंस)- 21 और 22 जून
  • यूजीसी नेट- 21 से 30 जून
  • BITSAT 2025- 22 जून से 26 जून
  • यूबीआई असिस्टेंट मैनेजर- 22 जून
  • डीएएसएसबी टीजीटी स्पेशल एडुकेटर एग्जाम- 26, 27 और 29 जून
  • एमपीपीएससी प्रीलिम्स- 29 जून

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News