सीयूईटी यूजी का एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप जल्द जारी होने वाला है। जिन भी छात्रों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट (अंडरग्रेजुएट) ने रजिस्ट्रेशन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाकर प्रवेश पत्र और एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
सीयूईटी यूजी के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ
सीयूईटी यूजी ऑफिशियल कैलेंडर के मुताबिक 30 अप्रैल 2024 को एग्जाम सिटी स्लिप जारी होगा। वहीं मई के दूसरे सप्ताह हॉल टिकट जारी होगा। एनटीए ने अब तक एडमिट कार्ड के लिए कोई भी तारीख का ऐलान अब तक नहीं किया है। बता दें कि 15 मई से 31 मई हाइब्रिड मोड में परीक्षा का आयोजन होगा। जून के अंतिम सप्ताह में आन्सर-की जारी होगी। 30 जून को परिणाम घोषित होंगे। जुलाई में काउन्सलिंग प्रक्रिया शुरू होगी।
भारत के 380 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा
इस बार 13 भाषाओं में सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन होगा। देशभर के 380 शहरों और भारत के बाहर 26 शहरों में परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा के तहत देशभर के केन्द्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड यूनिवर्सिटी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में Under Graduate प्रोग्राम के लिए छात्रों का दाखिला होगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाएं।
- “Log In” टैब पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन नंबर और पसवॉर्ड दर्ज करें।
- स्क्रीन पर सीयूईटी यूजी के एडमिट कार्ड का पीडीएफ़ खुलेगा। इसे डाउनलोड कर लें।
- प्रवेश पत्र का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख लें। इसके बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।