MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

मंगलवार को अबू धाबी में IPL 2026 का मिनी ऑक्शन, खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात, जानें कहां देखें लाइव

Written by:Shyam Dwivedi
आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा। इसके लिए कुल 359 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें से सभी 10 टीमें 77 प्लेयर्स ही खरीद सकती हैं।
मंगलवार को अबू धाबी में IPL 2026 का मिनी ऑक्शन, खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात, जानें कहां देखें लाइव

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा। इसके लिए कुल 359 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें से सभी 10 टीमें 77 प्लेयर्स ही खरीद सकती हैं। मिनी ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियां 237.55 करोड़ रुपये के टोटल पर्स के साथ खिलाड़ियों पर बोली लगाने उतरेंगी। आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है।

बता दें कि सभी टीमें अपने स्क्वाड में ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी रख सकती है, जिनमें 8 से ज्यादा विदेशी नहीं हो सकते। वहीं न्यूनतम 18 खिलाड़ियों का स्क्वाड होना जरूरी है। इस बार स्क्वाड को लेकर कोई नया नियम नहीं जोड़ा गया है, इसलिए टीमें खुलकर रणनीति बना रही हैं और जरूरत के हिसाब से खिलाड़ी चुनना चाहेंगी। ऐसा माना जा रहा है कि सभी फ्रेंचाइजी की नजर इस बार विदेशी से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों पर विशेष रहेगी।

बता दें कि आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए 350 प्लेयर्स शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। इनमें से 40 खिलाड़ी दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस वाले हैं, यानी इन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है। वहीं 227 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी बेस प्राइस 30 लाख है। ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में 16 भारतीय और 96 विदेशी कैप्ड प्लेयर्स हैं। अनकैप्ड प्लेयर्स की लिस्ट देखें तो इनमें 224 भारतीय खिलाड़ियों का नाम है और मात्र 14 विदेशी खिलाड़ी हैं।

KKR के पर्च में सबसे ज्यादा पैसा

कोलकाता नाइट राइडर्स इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा धनी टीम होगी। KKR के पास 64.30 करोड़ रुपये हैं, जो बाकी टीमों में सबसे ज्यादा है। टीम के स्क्वाड में फिलहाल सिर्फ 2 विदेशी खिलाड़ी हैं और कुल 13 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 6 विदेशी हो सकते हैं। माना जा रहा है कि KKR अपनी बोली कैमरून ग्रीन पर लगा सकती है। अगर KKR ग्रीन को खरीदती है तो आंद्रे रसेल की कमी को भरा जा सकता है।

  • कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – 64.3 करोड़ रुपये
  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – 43.4 करोड़ रुपये
  • सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – 25.5 करोड़ रुपये
  • लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) – 22.95 करोड़ रुपये
  • दिल्ली कैपिटल्स (DC) – 21.8 करोड़ रुपये
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – 16.4 करोड़ रुपये
  • राजस्थान रॉयल्स (RR) – 16.05 करोड़ रुपये
  • गुजरात टाइटंस (GT) – 12.9 करोड़ रुपये
  • पंजाब किंग्स (PBKS) – 11.5 करोड़ रुपये
  • मुंबई इंडियंस (MI) – 2.75 करोड़ रुपये

कहां और कितने बजे देख सकेंगे आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन?

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन भारतीय समयानुसार यह दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा, जिसे आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा इस मिनी ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग जिओ-हॉटस्टार ऐप पर भी की जा रही है और वेबसाइट पर भी इसे देख पाएंगे।