IBPS RRB 2023: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल ने आईबीपीएस आरआरबी से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करते समय हैंडरिटिन घोषणा (Handwritten Declaration) और लेफ़ थंब इम्प्रेशन घोषणा करते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा।, इससे संबंधित गाइडलाइन आईबीपीएस द्वारा जारी की गई है।
हैंडरिटिन घोषणा उम्मीदवारों द्वारा इंग्लिश में होनी चाहिए, यदि कोई और व्यक्ति या अन्य भाषा में की गई हस्तलिखित घोषणा मान्य नहीं होगी। वहीं आवेदन पत्र में थंब इम्प्रेशन अपलोड करते वक्त भी कैंडीडेट्स को कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर विजिट कर सकते हैं।
आईपीएस आरआरबी के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 21 जून तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 8612 पदों पर भर्ती होगी। परीक्षा की तारीखें भी घोषित हो चुकी है। पीईटी का आयोजन 17-21 जुलाई को होगा। प्रिलिम्स परीक्षा 5, 6, 12, 13 और 18 अगस्त को होगी। वहीं विभिन्न पदों के लिए मेंस परीक्षा सितंबर में होगी। कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एससी/एसटी/पीडबल्यूडीबी/ईएक्सएसएम कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 175 रुपये है। वहीं अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।