100% रहा आईआईएम कलकत्ता का समर प्लेसमेंट, एवरेज सैलरी जानकर चौंक जाएंगे आप!

क्या आप भी इस बार IIM कलकत्ता के प्लेसमेंट के बारे में जानना चाहते हैं? आपको बता दें कि IIM कलकत्ता के प्लेसमेंट के आंकड़े सामने आ गए हैं। जानकारी के अनुसार इस बार आईआईएम कलकत्ता का समर प्लेसमेंट 100% रहा है। जिसके बाद अब यह संस्थान खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

Rishabh Namdev
Published on -
100% रहा आईआईएम कलकत्ता का समर प्लेसमेंट, एवरेज सैलरी जानकर चौंक जाएंगे आप!

IIM के प्लेसमेंट को लेकर हमेशा स्टूडेंट्स के बीच चर्चा रहती है। वहीं अब IIM के प्लेसमेंट के आंकड़े सामने आ गए हैं। बता दें कि इस बार आईआईएम कलकत्ता ने पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में शामिल आईआईएम कलकत्ता ने 2023 और 2024 के प्लेसमेंट में हायर सैलरी पैकेज प्रदान करने के साथ साथ अपने औसत और मिडिल सैलरी पैकेज भी बढ़ावा किया हैं।

जानकारी के अनुसार इस बार आईआईएम कलकत्ता ने 100% समर प्लेसमेंट हासिल किया है। वहीं इस बार के औसत सीटीसी की बात की जाए तो यह 35.07 लाख प्रति वर्ष रहा है। यानी तकरीबन 1.89 लाख प्रति माह।

100 प्रतिशत रहा प्लेसमेंट

दरअसल हाल ही में संस्थान द्वारा एक बयान जारी किया गया है जिसमें जानकारी दी गई है कि इंस्टिट्यूट ने इस बार भी प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड हासिल किया है। बता दें कि आईआईएम कलकत्ता ने अपने एमबीए प्रोग्राम की 61वें बैच में यह उपलब्धि हासिल की है। इस बैच का प्लेसमेंट 100 प्रतिशत रहा है। जानकारी के मुताबिक बैच में 475 स्टूडेंट्स थे, जिसमें 175 कंपनियों में से 564 ऑफर्स प्राप्त हुए थे। वहीं यह प्लेसमेंट वीक 25 अक्टूबर को पूरा हो गया था।

जानिए पिछले साल के आंकड़े

जबकि इससे पहले यानी साल 2023 की बात की जाए तो, पिछले वर्ष आईआईएम कलकत्ता ने 465 छात्र प्लेसमेंट में शामिल हुए थे। जिसमें 190 कंपनियों से स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर्स मिले थे। जानकारी के मुताबिक प्लेसमेंट के दौरान 39 नई कंपनियां शामिल हुई थीं। दरअसल इससे साबित होता है कि संस्थान ने इस वर्ष अपने प्लेसमेंट में इजाफा किया है। वहीं इससे यह भी दिखता है कि इंडस्ट्री कौलेबरेशन संस्थान का बहुत ही शानदार रहा है। वहीं इस साल के सबसे सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय सीटीसी की बात करें तो यह 1.15 करोड़ थी।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News