JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस्ड 2023 के परिणाम 18 जून यानि कल घोषित हो सकते हैं। इस बार परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी (IIT Guwahati) द्वारा किया गया था। रिजल्ट्स के साथ-साथ फाइनल आन्सर-की भी जारी की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
1.8 लाख उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा
हाल ही आए आंकड़ों के अनुसार करीब 1, 89,744 लाख छात्र जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 1,80,226 उम्मीदवार पेपर 1 और पेपर 2 की परीक्षा में शामिल हुए थे। कल सुबह 10 बजे परिणाम घोषित होंगे। जिसके बाद आर्किटेक्चर एपटीट्यूड टेस्ट (AAT) भी शुरू हो जाएगा। वहीं 18 जून से जॉइन्ट सीट अलॉकेशन प्रक्रिया शुरू होगी। 24 जून को एएटी के परिणाम घोषित होंगे।
4 जून को हुई थी परीक्षा
बता दें कि जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 4 जून को आयोजित हुई थी और 9 जून को रिस्पॉन्स शीट जारी हुई थी। रिजल्ट्स घोषित होने के बाद आईआईटी गुवाहाटी कैटेगरी वाइज़ ऑल इंडिया रैंक (AIR) ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करेगा। इस संबंध में परीक्षा में शामिल वाले उम्मीदवारों को भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस मिलेगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
- अब रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- स्क्रीन पर अपना रिजल्ट दिखेगा।
- इसे डाउनलोड करें और सेव करें।