18 मई को JEE Advanced परीक्षा, गाइडलाइंस जारी, अभ्यर्थी रखें इन बातों का ख्याल, एग्जाम पैटर्न और ड्रेस कोड भी जान लें

जेईई एडवांस्ड परीक्षा में एक दिन ही बाकी है। गाइडलाइंस और एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। एग्जाम के दिन उम्मीदवारों को कुछ नियमों का पालन करना होगा। आइए जानें क्या करें और क्या नहीं?

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई को देशभर की विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। पेपर-1 का आयोजन सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक होगा। वहीं पेपर-2 बजे परीक्षा (JEE Advanced 2025) दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी। एडमिट कार्ड उपलब्ध हो चुके हैं। कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम गाइडलाइंस, ड्रेस कोड और अन्य जानकारी आईआईटी कानपुर पहले ही दे चुका है।

17 मई 2025 तक पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवार स्क्राइब का चुनाव कर सकते हैं। परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का दाखिला देश के विभिन्न इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में होगा। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को कुछ नियमों का पालन करना होगा। जिसके बारे में यहाँ बताया गया है।

क्या होगा ड्रेस कोड?

उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन बड़े बटन, लंबे स्लीव, ब्रोच वाले कपड़े न पहने की सलाह दी जाती है। ताबीज, अंगूठी, ब्रेसलेट, इयररिंग, नोज पिन, नेकलेस/चैन, पेंडेंट, टोपी, सनग्लासेस और मेटल एक्सेसरीज़ पहनने की अनुमति भी नहीं होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन चप्पल या लॉ हील सैंडल पहले की सलाह दी जाती है।

इन बातों का रखें ख्याल 

  •  एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी के साथ वैध फोटो आईडी कार्ड जरूर ले जाएं। इसके बिना प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • ट्रांसपेरेंट वॉटर बोतल, फोटो आईडेंटिटी कार्ड, एडमिट कार्ड, ट्रांसपेरेंट पेन और पेंसिल एग्जाम हॉल में ले जाने की अनुमति होगी।
  • ब्लूटूथ, इयरफोन, मोबाइल फोन, माइक्रोफोन इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज पर प्रतिबंध होगा। पेपर या लिखित वस्तु, लॉग टेबल, स्केल, इरेज़र, ज्योमेट्री बॉक्स, कैलकुलेटर पेनड्राइव, वॉलेट, हैंडबैग, कैमरा, चश्मा इत्यादि चीजों पर भी प्रतिबंध होगा।
  • उम्मीदवारों को सही समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी जाती है। परीक्षा केंद्र सुबह 7:00 बजे ही खुल जाएंगे। 2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पहुंचने की सलाह दी जाती है।
  • दोनों पेपर्स की परीक्षा महत्वपूर्ण होगी। प्रत्येक के समापन के बाद ही एग्जाम हॉल से बाहर निकालने की अनुमति होगी।
  • एग्जाम हॉल में आवंटित किए गए सीटों पर जी बैठे हैं।
  • परीक्षा के दौरान किसी भी छात्र या स्टाफ से संपर्क करने का प्रयास न करें।
  • कोई परेशानी होने पर कैंडिडेट परीक्षक  से संपर्क कर सकते हैं।

जेईई एडवांस्ड एग्जाम पैटर्न 

जेईई परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे- पेपर-1 और पेपर-2। प्रत्येक की अवधि 3 घंटे होगी। दोनों पेपर्स में शामिल होना अनिवार्य होगा। पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1 घंटे का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा। फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम में परीक्षा होगी। कुल प्रश्नों की संख्या 54 होगी। प्रत्येक विषय से 18-18 प्रश्न पूछे जाएंगे।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News