MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

2 अप्रैल से JEE Main सेशन-2 शुरू, नया होगा एग्जाम पैटर्न, गाइडलाइंस भी जारी, अभ्यर्थी रखें इन बातों का ख्याल, देखें खबर

जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा 2-9 अप्रैल तक चलेगी। गाइडलाइंस और प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं। आइए जानें एग्जाम पैटर्न कैसा होगा?
2 अप्रैल से JEE Main सेशन-2 शुरू, नया होगा एग्जाम पैटर्न, गाइडलाइंस भी जारी, अभ्यर्थी रखें इन बातों का ख्याल, देखें खबर

JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देशभर के विभिन्न शहरों में जेईई मेंस सेशन-2 परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। इसकी शुरूआत 2 अप्रैल 2025 से होगी। इस साल एनटीए ने एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया है, जो पहले सेशन में भी लागू था। पहला सेशन  22 से 30 जनवरी को आयोजित किया गया था। दूसरा सेशन 9 अप्रैल तक होगा। इन बदलावों की जानकारी उम्मीदवारों को होनी चाहिए।

एनटीए ने जेईई मेंस परीक्षा से संबंधित गाइडलाइंस भी जारी कर दी है, जिसका पालन छात्रों को करना होगा। 2 से 4 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी उपलब्ध हो चुके हैं, जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए ऐप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।

नया एग्जाम पैटर्न कैसा होगा?

जेईई मेंस 2025 में सेशन बी के वैकल्पिक प्रश्नों को हटा दिया गया है। इससे पहले उम्मीदवारों को इस सेक्शन में कुछ प्रश्नों को चुनने की अनुमति दी जाती थी। लेकिन अब सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। यह सुविधा 2021 में कोविड-19 महामारी के कारण दी गई थी। परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा। इसमें अंकशास्त्र, भौतिक विज्ञान और रासायन विज्ञान के 75 बहुविकल्प प्रश्न पूछे जाएंगे। अधिकतम अंक 300 होगा। गलत उत्तर पर 1/4 अंक की कटौती होगी। सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा।

जेईई मेंस से संबंधित गाइडलाइंस 

  • उम्मीदवारों को सही समय पर परीक्षा केंद्र पहुँचने की सलाह दी जाती है। एक घंटे पहले एग्जाम सेंटर पहुंचे। दो शिफ्टों में एग्जाम होंगे। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगी।
  • अपने साथ एडमिट कार्ड का प्रिन्ट आउट जरूर रखें। साथ में आवेदन पत्र में अपलोड किए गए एक पासपोर्ट साइज़ फोटो और वैध फोटो आईडी भी रखें। पीडबल्यूडी प्रमाण पत्र यदि जरूरत है तो रखें।
  • ट्रांसपेरेंट ब्लैक या बॉल प्वाइंट पेन रख सकते हैं।
  • एडमिट कार्ड में दिए गए दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें।
  • ड्रेस कोड का ख्याल रखें। मेटल एक्सेसरीज़ और गहने न पहनें।
  • प्रतिबंधित चीजों को एग्जाम हॉल में न ले जाएं।
  • एग्जाम हॉल खुलते ही निर्धारित सीट पर बैठें।
  • परीक्षक के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।