JEE Mains 2024: ज्वाइंट एन्ट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई मेंस) सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 2 फरवरी शुक्रवार से शुरू होने वाले हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक एप्लीकेशन की आखिरी तिथि 2 मार्च 2024 है। परीक्षा कि तारीख भी घोषित हो चुकी है।
परीक्षा की तारीख
परीक्षा 2 शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट पेपर 1 (बीटेक/बी.ई प्रोग्राम) और दूसरी शिफ्ट पेपर 2 (B.Arch) के लिए आयोजित होगी। मार्च में एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी होगा। 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न शहरों में सीबीटी मोड में होगा। परिणाम 25 अप्रैल को घोषित होंगे।
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर “JEE Main 2024 Session 2 Registration” लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण करने के बाद लॉग इन करें।
- आवेदन पत्र भरें। जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पत्र का प्रिन्टआउट भविष्य के संदर्भ में निकाल कर रख लें।
जेईई मेंस सेशन 1 अपडेट
24 जनवरी से 1 फरवरी तक जेईई मेंस सेशन 1 परीक्षा का आयोजन हुआ। एनटीए कैलेंडर के अनुसार 12 फरवरी को परिणाम घोषित हो सकते हैं। रिजल्ट से पहले उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी होगी। परीक्षा में शामिल हो चुके उम्मीदवार jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।