नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर (Manipur HSLC Result 2022) ने आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करके कक्षा 10 एचएसएलसी परिणाम 2022 की जांच कर सकते हैं।
यह भी पढ़े…10वीं में थर्ड डिवीजन पाने वाला कैसे बन गया आईएएस
बता दें की मणिपुर एचएसएलसी 2022 परीक्षा परिणाम में राहुल लैशराम ने 586 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। उनके बाद नोंगमैथेम धनजीत और तनिष्क तोंगब्रम दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 585 अंक प्राप्त किए हैं। जबकि मेनका हुइड्रोम और जेसिया ख्वैराकपम ने 584 अंकों के साथ तीसरी रैंक हासिल की है।
यह भी पढ़े…बठिंडा हाईकोर्ट पहुंची कंगना रनोट, महिला को लेकर किया था विवादित ट्वीट
इस वर्ष लगभग 47,208 छात्रों ने मणिपुर कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। कोरोना काल के कारण बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी। ऐसे में परिणाम मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर तैयार किया गया था और सभी छात्रों को पास घोषित किया गया था।
ऐसे चेक करें नतीजे
>> सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in पर जाएं।
>> फिर “HSLC 2022 Result” लिंक पर क्लिक करें।
>> अब मांगी गई जानकारी उसमें भरें।
>> रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
>> रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए।