10वीं में थर्ड डिवीजन पाने वाला कैसे बन गया आईएएस

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। क्या आप सोच सकते है कि दुनिया के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC को दसवीं कक्षा में थर्ड डिवीजन से पास होने वाला छात्र निकल सकता है? शायद नहीं, क्योंकि इस परीक्षा को निकालने के लिए सच में एक छात्र को पढ़ाकू, जिद्दी, मेहनती या कहे तो इस दुनिया में जितने भी प्रेरणादायक शब्द बने है, वह सब UPSC उम्मीदवार के चरित्र से झलकने चाहिए।

प्रतिद्वंद्विता का अंदाजा आप यही से लगा सकते है कि हर साल लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स UPSC के एग्जाम में शामिल होते हैं, जहां प्री के बाद मेन्स में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू से गुजरना होता है और आते-आते आखिर में IAS के लिए 200 से भी कम कैंडिडेट्स चुने जाते हैं।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj