CUET PG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार 1 फरवरी तक ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा से संबंधित इनफॉरमेशन बुलेटिन भी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हो चुका है, जिसमें एग्जाम पैटर्न, फीस, परीक्षा की तारीख समेत कई जानकारी दी गई है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा 13 मार्च से लेकर 31 मार्च के बीच ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। मार्च के पहले सप्ताह में एग्जाम सिटी स्लिप जारी होगी। वहीं परीक्षा से 4 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी होंगे। रिस्पांस शीट और रिजल्ट तारीख बाद में घोषित की जाएगी। उम्मीदवारों को एक से अधिक आवेदन पत्र भरने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
सीयूईटी पीजी से जुड़े कई बदलाव (CUET PG Exam Pattern)
- भारत में एग्जाम सेंटर को भी एनटीए ने घटाया है, अब 285 केंद्रों पर परीक्षा होगी। देश के बाहर 37 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
- एनटीए ने एप्लीकेशन फीस में भी 200 रूपये की वृद्धि की है। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 1400 रुपये, ओबीसी के लिए 1200 रुपये और एससी/एसटी के लिए 1100 रुपये है।
- अब उम्मीदवार 2 की जगह 4 सेंटर के विकल्प चुन सकते हैं।
- परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया गया है। प्रत्येक पेपर अब 1 घंटा 45 मिनट का नहीं बल्कि 90 मिनट का होगा। प्रश्नों की संख्या 75 रहेगी।
नया वेबसाइट भी लॉन्च हुआ (CUET PG Official Website)
एनटीए ने सीयूईटी पीजी से संबंधित नया वेबसाइट लॉन्च किया है। अब https://exams.ntaonline.in/CUET-PG/ पर एग्जाम से जुड़ी जानकारी उपलब्ध होगी। आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। फॉर्म भरने से पहले रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।
ib-of-cuet-pg-2025