MP Board Exam 2023 : 9वीं-11वीं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट, परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, विभाग ने जारी किया दिशा निर्देश, 45 दिन में पूरा करना होगा मूल्यांकन का कार्य

Kashish Trivedi
Published on -
MP Board

MP Board 2023 : एमपी बोर्ड छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है।दरअसल 9वी और 11वीं की वार्षिक परीक्षा 31 मार्च से शुरू हो रही है। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दिया गया है। अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं।

वार्षिक परीक्षा 31 मार्च से शुरू

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश में कक्षा 9वी और 11वीं की वार्षिक परीक्षा 31 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए परीक्षा से जुड़ी गतिविधि को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है। अधिकारियों ने निर्देश देते हुए केंद्र अध्यक्ष को हिदायत दी कि परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र को नजदीकी थाने से प्राप्त किया जाएगा। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी की अनुमति लेनी होगी। जिला स्तरीय उड़न दस्ते की टीम स्कूलों का निरीक्षण भी करेगी।

गोपनीयता बनाए रखने के लिए नियम तय

परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए भी नियम तय किए गए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सरकारी स्कूलों को भी निर्देश जारी किए गए है। जिसमें कहा गया कि जिला मुख्यालय के प्रश्न पत्र वितरण केंद्र से पेपर को सील लगाकर नजदीकी थाने में सुरक्षित रखा जाएगा। पेपर सीधे परीक्षा केंद्र ले जाएंगे। घर या अन्य किसी जगह पर पेपर को ले जाना प्रतिबंधित किया गया है।

मूल्यांकन कार्य पर निर्देश

शासकीय स्कूल के शिक्षकों को मूल्यांकन का कार्य करना होगा। कॉपी जांचने वाले शिक्षकों की सूची बनाकर जिला शिक्षा कार्यालय में देना अनिवार्य किया गया है। वही मूल्यांकन कार्य पूरा करने के लिए 45 दिन का समय दिया गया है। इस दौरान छात्रों के अंक भी अपडेट करने होंगे। साथ ही मई में रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।

प्रश्नपत्र के पैकेट थाने से अधिकृत अधिकारी की उपस्थिति में ही केंद्र अध्यक्ष प्राप्त करेंगे। एक घंटा पहले इसे केंद्र पर ले जाया जा सकेगा। परीक्षा हॉल में परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले पर्यवेक्षक सीलबंद लिफाफे से पेपर निकाल सकेंगे। वही परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद कॉपी मूल्यांकन केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News