MP College : यूजी-पीजी के विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर, उच्च शिक्षा विभाग ने कुलसचिव-प्राचार्यो को दिए निर्देश

Kashish Trivedi
Published on -
mp college 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग (Higher education department) ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। दरअसल उच्च शिक्षा विभाग के कमिश्नर ऑफिस (Commissioner office) द्वारा सभी विश्वविद्यालय (Universities) के कुलसचिव और निजी तथा शासकीय कॉलेजों (MP College) के प्राचार्य को पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र के मुताबिक गांव की बेटी योजना सहित प्रतिभा किरण योजनाओं में छात्रों के रजिस्ट्रेशन (Registration) की आखिरी तिथि को बढ़ाने के ऐलान किए गए हैं।

अपने लिखे पत्र में उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्य अधिकारी अजय अग्रवाल का कहना है कि शैक्षणिक सत्र 2021 के नवीन आवेदन स्कॉलरशिप योजना के लिए अंतिम तिथि 20 जनवरी 2022 घोषित की गई थी। हालांकि कई शासकीय और निजी कॉलेजों की तरफ से आई सूचना के मुताबिक दोनों योजनाओं में तकनीकी त्रुटि होने के कारण कई छात्राओं द्वारा आवेदन करने में असमर्थता जाहिर की गई थी। जिसके मुताबिक अंतिम तिथि आने की वजह से कई पात्र छात्राएं इन योजनाओं के लिए आवेदन करने में असफल हो गई थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi