8वीं-9वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, 31 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन, 13 मार्च को आयोजित होगी परीक्षा

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में MP Open Board 9वीं में प्रवेश के लिए छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल जिला मुख्यालय में उत्कृष्ट विद्यालय विकासखंड, मॉडल स्कूल (Model School) में कक्षा 9 में प्रवेश हेतु परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए। दरअसल 52 जिला मुख्यालय में उत्कृष्ट विद्यालय और मॉडल स्कूल में शिक्षा सत्र 2022-23 में कक्षा 9 में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं इसके लिए परीक्षा (Examination) का आयोजन 13 मार्च 2022 रविवार को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन सुबह 9:45 से 12:15 तक किया जाएगा।

वही ऑनलाइन आवेदन पत्र मिला उत्कृष्ट विद्यालय मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने का विकल्प है। आवेदक दोनों प्रवेश परीक्षा का चयन करते हेतु आवेदन फॉर्म पर प्राथमिकता देनी होगी प्राथमिकता के आधार पर ही उत्कृष्ट विद्यालय मॉडल स्कूल छात्रों को आवंटित किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन भरने की अवधि 20 जनवरी 2022 से शुरू होकर 31 जनवरी तक निर्धारित की गई है।

वहीं परीक्षा में प्रवेश की पात्रता रखने वाले को बच्चों को कक्षा 8वीं परीक्षा उत्तीर्ण अध्ययनरत करना अनिवार्य होगा। साथ ही चयन प्रक्रिया परीक्षा में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा। सभी विद्यार्थी की मेरिट लिस्ट (Merit List) तैयार की जाएगी। जिसके बाद उपलब्ध सीटों के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। वहीं शासन के नियमानुसार परीक्षा में अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ विकलांगों को आरक्षण जिलेवार का लाभ दिया जाएगा।

 Police Medal : मप्र के इन अफसरों ने बढ़ाया मान, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित

वहीं जिला उत्कृष्ट विद्यालय मॉडल स्कूल हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा जिला मुख्यालय में तथा प्रदेश के 313 विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए छात्र www.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की पात्रता रखेंगे। आवेदन के समय विद्यार्थी के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। इसके अलावा आधार पंजीयन होना आवश्यक है। परीक्षा के संबंधित विस्तृत विवरण परीक्षा की नियम पुस्तिका शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नियम पुस्तिका को अवश्य पढ़ें।

इसके लिए सभी श्रेणी के छात्रों को ऑनलाइन आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के अधिककृत कियोस्क को निर्धारित शुल्क ₹100 का भुगतान कर भरा जाएगा। वही भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रति अपने पास रखें इसके साथ ही साथ आवेदन पत्र का उपयोग कर वेबसाइट के माध्यम से छात्र प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News