BJP attacks Congress on Radhika Khera resignation : कांग्रेस की सीनियर प्रवक्ता पार्टी की नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद आज प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी नेताओं पर गंभीरआरोप लगाये, उन्होंने उन्हें छत्तीसगढ़ पार्टी कार्यालय में कमरे में बंद करने, राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान शराब ऑफर करने, रामलला के दर्शन करने पर प्रताड़ित करने के आरोप पार्टी नेताओं पर लगाये हैं, राधिका के आरोपों के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर हमला किया है, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने X पर लिखा है कि कांग्रेस को उसका सनातन विरोध घमंड ले डूबेगा।
आचार्य प्रमोद, रोहन गुप्ता, गौरव वल्लभ एक बाद अब राधिका खेड़ा कांग्रेस से अलग हुई
आचार्य प्रमोद कृष्णम, रोहन गुप्ता, प्रोफ़ेसर गौरव वल्लभ और राधिका खेड़ा कांग्रेस के वो बड़े चेहरे रहे हैं जिन्होंने टीवी पर आकर कांग्रेस के पक्ष को मजबूती से रखा, कट्टर सनातनी होने बावजूद कांग्रेस के सनातनी और राम विरोधी चेहरे को बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन आज इनमें से कोई कांग्रेस के साथ नहीं है, आचार्य को कांग्रेस ने निकाल दिया और बाकि तीनों ने खुद उन्हें प्रताड़ित किये जाने के आरोप लगाकर कांग्रेस छोड़ दी।
कांग्रेस की नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने छोड़ी पार्टी, लगाये गंभीर आरोप
कल कांग्रेस की नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर और लोकसभा चुनावों में छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी संभाल रही राधिका खेड़ा ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि मैंने जबसे राम लला के दर्शन किये और घर पर राम नाम का झंडा लगाया तबसे मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है, छत्तीसगढ़ कार्यालय में मेरे साथ जो हुआ उसकी जानकारी के बाद भी मुझे न्याय नहीं मिला , हाँ मैं लड़की हूँ और मैं लड़ सकती हूँ..और अब यही कर रही हूँ, इस्तीफे के बाद आज राधिका खेड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस की और जो आरोप राहुल गांधी , प्रियंका गांधी और पार्टी के शीर्ष नेताओं पर लगाये वो बहुत गंभीर हैं और महिलाओं के द्रष्टिकोण से चिंतनीय है।
आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूँ व अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूँ।
हाँ मैं लड़की हूँ और लड़ सकती हूँ, और वही अब मैं कर रहीं हूँ।
अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूँगी। pic.twitter.com/6hjgSDcXV0
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) May 5, 2024
BJP प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस को घेरा
राधिका खेड़ा के इस्तीफे के बाद भाजपा ने कांग्रेस को घेरा, भाजपा के मप्र के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर पोस्ट की, उन्होंने लिखा-“आज ये ट्वीट करते हुए, आखों में आक्रोश और दिल में मलाल है, कांग्रेस क्यों करती बहनों- माताओं की अस्मिता से खिलवाड़ है, राम मंदिर का दौरा करने पर राधिका को दिया दंड, कांग्रेस को ले डूबेगा सनातन विरोधी घमंड। कांग्रेस ने अपनी राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा को अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करने के लिए दंडित किया। आशीष अग्रवाल ने राधिका खेड़ा की पीसी की कुछ बातों का उल्लेख किया और कांग्रेस को राम विरोधी, सनातन विरोधी और महिला विरोधी बताया।
आज ये ट्वीट करते हुए, आखों में आक्रोश और दिल में मलाल है,
कांग्रेस क्यों करती बहनों- माताओं की अस्मिता से खिलवाड़ है!◾️कांग्रेस में महिलाएं सुरक्षित नही!
◾️कांग्रेस के आलाकमान महिलाओं को पिलाते है शराब?
◾️ देर रात महिलाओं के कमरे में जाकर उनका उत्पीड़न करते हैं
◾️ क्या महिला… pic.twitter.com/IKTI1tGUUh— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) May 6, 2024
राम मंदिर का दौरा करने पर राधिका को दिया दंड,
कांग्रेस को ले डूबेगा सनातन विरोधी घमंडकांग्रेस ने अपनी राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक @Radhika_Khera को अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करने के लिए दंडित किया
👉महात्मा गांधी हर बैठक की शुरुआत रघुपति राघव राजा राम से करते थे।
👉जब मैं… pic.twitter.com/JTv2S7gG2Q— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) May 6, 2024