MPPSC : उम्मीदवारों का इंतजार हुआ खत्म, राज्य सेवा परीक्षा 2021 के लिए सोमवार से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

Kashish Trivedi
Published on -
MPPSC

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2021 (state service exam 2021) और राज्य सेवा वन परीक्षा 2021 (State Forest Service Exam 2021) की राह देख रहे उम्मीदवारों (candidate) का इंतजार अब खत्म होने वाला है। दरअसल सोमवार से ऑनलाइन एप्लीकेशन (online application) की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग(MPPSC) द्वारा 22 दिसंबर 2021 को राज्य सेवा परीक्षा तथा राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए भर्ती विज्ञापन और परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था।

इच्छुक उम्मीदवार 10 जनवरी 2022 दोपहर 12:00 बजे से ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्र होंगे। वही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अंतिम तिथि का इंतजार ना कर प्रक्रिया शुरू होते ही आवेदन करें। अंतिम तिथि तक आवेदन की प्रक्रिया होने पर अभ्यर्थियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

 MP School : 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए बड़ी खबर, बंद होगी ऑफलाइन कक्षाएं! सोमवार को बड़ा फैसला

  • उम्मीदवार 10 जनवरी (दोपहर 12 बजे) से आधिकारिक वेबसाइट http://mppsc.nic.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी, 2022 है।
  • आवेदक 15 जनवरी से 11 फरवरी, 2022 तक 50 रुपये प्रति सुधार शुल्क का भुगतान करके अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे।
  • आयोग 15 अप्रैल, 2022 को परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा।
  • वहीँ परीक्षा 24 अप्रैल, 2022 को दो पालियों – सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित होने वाली है।

पदों पर भर्ती

कुल 283 पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है।

आयु सीमा

आवेदकों को 21 वर्ष की आयु प्राप्त करनी चाहिए थी, जबकि वर्दीधारी पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा 33 वर्ष है और अन्य के लिए, अधिकतम आयु 1 जनवरी, 2022 को 40 वर्ष है।

शैक्षिक योग्यता

आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है।

Notification Link

https://mppsc.nic.in/Advt_SSE_2021_Dated_22.12.2021.pdf

Note: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े। उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News