MPSOS 2023, MPSOS Exam 2023 : प्रदेश के 10वीं-12वीं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। दरअसल राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के टाइम टेबल की घोषणा कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर से प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यह लिंक उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित ‘रुक जाना नहीं’ और ‘आ लौट चलें’ योजना के तहत हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी स्कूल के टाइम टेबल की घोषणा की गई है। इसकी भी लिंक यहां उपलब्ध कराई जा रही ही।
मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के टाइम टेबल के अनुसार कक्षा दसवीं की परीक्षा 15 जून गुरुवार से शुरू होगी और 27 जून दिन मंगलवार को समाप्त होगी जबकि बारहवीं हायर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षाएं 15 जून गुरुवार से शुरू होकर 3 जुलाई सोमवार को समाप्त होगी।
ओपन बोर्ड 10वीं-12वीं के टाइम टेबल
[wp-embedder-pack attachment_id=”466887″ /]
‘रुक जाना नहीं’ और ‘आ लौट चले’ योजना के तहत टाइम टेबल
‘रुक जाना नहीं’ और ‘आ लौट चले’ योजना के तहत हाई स्कूल की परीक्षा 15 जून से शुरू होकर 24:00 से जून तक आयोजित की जाएगी जबकि 12वीं की परीक्षा 15 जून गुरुवार से शुरू होकर 29 जून गुरुवार तक संचालित की जाएगी।
रुक जाना नहीं योजना के तहत 10वीं-12वीं के टाइम टेबल
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”466896″ /]