दिल्ली।
देश के वे तमाम छात्र जो NEET परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें उनके परीक्षा परिणामों का बेसब्री से इन्तजार था। उन सबका इंतजार अब खत्म हो चुका है, NEET ने अपने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा परिणाम को आप ऑफिसियल वेबसाइट nta.ac.in अथवा ntaneet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। हालांकि अपनी रेंक जानने के लिए अभी छात्रों को कल तक का इंतज़ार करना पड़ेगा।
आपको बता दें कि NEET 2019 के लिए कुल 15,19,375 उम्मीदवारों ने आवेदन पस्तुत किया था एवं कुल 14,10,754 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।
5 और 20 मई को परीक्षा हुई थी आयोजित
NEET 2019 परीक्षा 5 और 20 मई को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा ऑफलाइन थी। अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू के अलावा 8 क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा हुई थी।
अब होगी काउंसलिंग
परीक्षा परिणामो के बाद अब अंक के आधार पर काउंसलिंग होगी और अंडरग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन होगा। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, एमसीसी के होमपेज पर NEET काउंसलिंग 2019 की सूची जारी कर दी जाएगी। साल 2018 में सामान्य श्रेणी में कट ऑफ 119 अंक एवं एससी/एसटी व ओबीसी के लिए 96 अंक रहा था।
ऐसे चेक करे अपना परिणाम
NEET Result 2019: ऐसे चेक करें रिजल्ट
– NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in. पर जाएं।
– NEET Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
– अपना NEET रोल नंबर और बर्थ डेट डालें और सिक्योरिटी पिन एंटर करें।
– NEET 2019 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा।
– रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।