नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की ओर से 6 सेंटर्स पर फिर से एग्जाम कराई जाने वाली है। 17 जुलाई को नीट (NEET) परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें चेकिंग के नाम पर छात्रों से उनके इनरवियर उतरवा दिए गए थे। अपने बच्चों के साथ हुई इस हरकत का परिजनों ने जमकर विरोध किया था। इसी को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की ओर से जिन सेंटर्स पर इस तरह का व्यवहार हुआ था। वहां फिर से एग्जाम कराने की घोषणा की गई है। इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए एग्जाम की तारीख घोषित कर दी गई है।
17 जुलाई को कोल्लम के अयूर में एग्जाम से पहले छात्र-छात्राओं की तलाशी ली जा रही थी। मेटल डिटेक्टर से चेकिंग के दौरान कई छात्राओं के इनरवियर में मेटल हुक होने की वजह से उन्हें इनरवियर उतारने को बोला गया था। अब NTA की ओर से 4 सितंबर को नीट यूजी की परीक्षा फिर से आयोजित की जाने वाली है। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रखा गया है। जिन स्टूडेंट्स को इस रीएग्जाम में बैठने की अनुमति दी गई है, उन्हें उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर जानकारी भेजी गई है।
Must Read- कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 40 हजार रुपए तक का होगा भुगतान, सितंबर में बढ़ेगी खाते में राशि!
कोल्लम के एग्जाम सेंटर के अलावा मध्यप्रदेश के 2, राजस्थान के 2 और उत्तर प्रदेश के 1 परीक्षा केंद्र पर रीएग्जाम आयोजित करवाई जा रही है। एग्जाम कराए जाने के इस फैसले के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आंसर की और रिजल्ट जारी होने की भी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक 30 अगस्त तक आंसर की जारी हो सकती है। ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए एक नोटिस के अनुसार रिजल्ट 7 सितंबर तक जारी हो सकता है।