UGC NET 2024: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन ने नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट (NET) में नया विषय जोड़ने का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी हुआ है। जिसके मुताबिक आयुर्वेद बायोलॉजी (Ayurved Biology) भी यूजीसी नेट परीक्षा के विषयों में से एक होगा। दिसंबर सेशन में अभ्यर्थी इस विषय की परीक्षा दे पाएंगे।
यूजीसी की 58वें बैठक में आयुर्वेद बायोलॉजी को नेट परीक्षा में शामिल करने का फैसला लिया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य पारंपरिक भारतीय चिकित्सा को बढ़ावा देना है। बता दें कि इस साल यूजीसी नेट जून सेशन में आपदा प्रबंधन (Disaster Management) विषय को जोड़ा गया था।
जल्द जारी होगा यूजीसी नेट दिसंबर सेशन का नोटिफिकेशन (UGC NET December Session)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही यूजीसी नेट दिसंबर सेशन का नोटिफिकेशन जारी करेगा। अधिसूचना में परीक्षा विषय, पैटर्न, सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि जानकारी उपलब्ध होगी। एप्लिकेएशन पोर्टल खुलते ही उम्मीदवार फॉर्म भर पाएंगे। एग्जाम में दो पेपर शामिल होते हैं। पेपर-1 सभी कैंडीडेट्स के लिए समान होता है। वहीं पेपर-2 विशेष विषय होता है जिसका चयन उम्मीदवार करते हैं। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफ़िशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
ऐसे करें आवेदन (Steps to Apply Online)
- सबसे पहले ऑफ़िशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Application Form” के लिंक पर क्लिक करें।
- “New Registration” के ऑप्शन को चुनें।
- सारी जानकारी दर्ज करें और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें। फिर लॉग इन करें।
- आवेदन पत्र को अच्छे से भरें। फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ में आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख सकते हैं।