NTA PhD 2023 : प्रवेश परीक्षा नियम में बदलाव, हिंदी में भी होगी परीक्षा, नेगेटिव मार्किंग नहीं, नोटिफिकेशन जारी

Kashish Trivedi
Published on -

PhD 2023, NTA PhD Admission 2023, Phd Entrance Exam : छात्रों के विरोध के बाद आखिरकार NTA ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा पर संशोधित अधिसूचना की  है। इसके साथ ही अधिसूचना जारी की गई है। संशोधित अधिसूचना के तहत अब केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी आयोजित की जाएगी। गुरुवार को छात्रों द्वारा इसके लिए भारी विरोध किया गया था। जिसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी भूल सुधार करते हुए प्रोस्पेक्टस में परीक्षा में बदलाव की जानकारी दी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक बीएचयू, जेएनयू, डीयू और बाबा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना जारी की गई थी।

पीएचडी के दाखिले की प्रवेश परीक्षा हिंदी में भी कराई जाएगी

पीएचडी प्रवेश परीक्षा में परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी किए जाने का छात्र 2 दिन से लगातार विरोध कर रहे थे। शुक्रवार शाम को NTA ने प्रवेश परीक्षा में बदलाव के साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जानकारी अपलोड कर दी है। अब केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी के दाखिले की प्रवेश परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों विषयों में कराई जाएगी। इतना ही नहीं छात्रों को और भी महत्वपूर्ण राहत दी गई है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी नहीं होगी। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व के विकल्प के अनुसार आवेदन किया है, वह इसमें बदलाव कर सकते हैं।

पीएचडी प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी नहीं

आवेदन पत्र में बदलाव के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दिया गया है। हालांकि विश्वविद्यालय की आरक्षण नीति को उसके अनुसार ही लागू किया जाएगा। मानविकी, कला, संस्कृत, कॉमर्स, वित्त की प्रवेश परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी रखा गया। हालांकि विज्ञान के विषय की भाषा केवल अंग्रेजी रखी गई है। इसके अलावा आधुनिक भारतीय भाषा और साहित्य अध्ययन की परीक्षाएं अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी।

11 सितंबर तक आवेदन पत्र को सुधारा जा सकेगा

वैसे उम्मीदवार, जिन्होंने पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन किया था। 9 सितंबर को खुलने वाले सुधार विंडो के दौरान विषयों को बदल सकेंगे। वहीं 11 सितंबर तक आवेदन पत्र को सुधारा जा सकेगा। वहीं इसकी प्रवेश परीक्षा देश के 97 शहरों में सीबीटी मोड में ली जाएगी। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 8 सितंबर रखी गई है। आरक्षण नीति का पालन विश्वविद्यालय में लागू नियम के तहत ही किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News