करियर डेस्क।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2019 पेपर 1 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट NTA JEE Main की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है। जेईई मेन परीक्षा 8 से 12 जनवरी तक दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पेपर-1 के लिए 9,29,198 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमें से 8,74,469 कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए थे। एग्जाम का रिजल्ट केवल ऑनलाइन तरीके से ही देखा जा सकता है। एग्जाम का रिजल्ट डाक या ईमेल के जरिए नहीं भेजा जाएगा। खबर है कि पेपर- II का रिजल्ट भी जल्द ही घोषित किया जाएगा।
जेईई मेन एग्जाम को पास करने वाले आवेदक NITs, IIITs and CFTIs जैसे बड़े संस्थानों में सेंट्रल सीट एलोकेशन के तहत एडमिशन पाने के हकदार होंगे। जेईई मुख्य एग्जाम देने के लिए आवेदक के 12वीं में 75 अंक होना जरूरी होता है। वहीं SC/ST के 65 फीसदी अंक होना जरूरी होता है। जेईई मेन रिजल्ट देखने के लिए आवेदकों को अपने ऐप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी। एनटीए ने यह रिजल्ट उम्मीद से पहले जारी कर दिया है। एनटीए की ऑफिशल वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित होने की तारीख 31 जनवरी दी गई थी। लेकिन एनटीए ने तय समय से 12 दिन पहले ही जेईई मुख्य एग्जाम परिणाम की घोषणा कर दी है।
ऐसे चेक कर सकते है रिजल्ट चेक
स्टेप 1: जेईई मेन 2019 रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।