PNB SO Result : जारी किया पीएनबी ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर एग्जाम का रिजल्ट, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Amit Sengar
Published on -
ssc

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने PNB Specialist Recruitment 2022 के लिए आवेदन किया था, वह‌ अब बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

यह भी पढ़े…देश के खाद्यान्न व्यापारियों में बेहद रोष एवं आक्रोश, जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि पीएनबी में स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 12 जून 2022 को ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को शैक्षिक और योग्यता के बाद कार्य अनुभव, जाति, श्रेणी आदि के संबंध में उनकी पुष्टि करने वाले दस्तावेज/प्रमाण पत्र जमा करने की सलाह दी जाती है। उम्मीदवारों को अब आवश्यक दस्तावेजों को 9 जुलाई 2022 तक या उससे पहले मेल आईडी के माध्यम से भेजना होगा। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…क्यों होते है लड़कों के सूट की स्लीव्स में 3 बटन? वजह जान चौंक जाएंगे आप

ऐसे चेक करें रिजल्ट
>> सबसे पहले उम्मीदवार पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाएं।

>> इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Recruitment’ सेक्शन में जाएं।

>> यहां ‘LIST OF CANDIDATES QUALIFIED THE ONLINE TEST DATED 12.06.2022 UNDER RECRUITMENT OF 145 SPECIALIST OFFICERS’ के लिंक पर क्लिक करें।

>> अब आपके सामने रिजल्ट का एक पीडीएफ खुल जाएगा।

>> उम्मीदवार इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News