नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पीएसईबी (PSEB) 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया। इस वर्ष 10वीं में कुल 97.94 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। रिजल्ट पंजाब बोर्ड के अध्यक्ष ने घोषित किया है। आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर रिजल्ट का लिंक 6 जुलाई को सुबह 10 बजे एक्टिव किया जाएगा। उसके बाद छात्र अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
यह भी पढ़े…देखिये बंदर का स्वैग, इस टशन से अपनी गर्लफ्रेंड के कर रहा है मैसेज
बता दें कि 10वीं में सैतीवाला (फिरोजपुर) के गवर्नमेंट हाई स्कूल की स्टूडेंट नैंसी रानी और कांजला (संगरूर) के गुरु तेग बहादुर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा दिलप्रीत कौर ने पंजाब बोर्ड 10वीं में टॉप किया है। दोनों ने 650 में से 644 अंक हासिल किए। दोनों के 99.08 फीसदी मार्क्स हैं। वहीं दूसरे स्थान पर दिलप्रीत कौर और तीसरे स्थान पर कोमनप्रीत कौर हैं।
यह भी पढ़े…ज़ी न्यूज़ एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी को लेकर UP और CG पुलिस आपस में भिड़ी, जानें पूरा मामला
गौरतलब है कि वर्ष 2022 में पीएसईबी कक्षा 10 की परीक्षा में 3.25 लाख छात्र उपस्थित हुए। जिसमें 3 लाख 23 हजार 699 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा पास की है। बता दें कि 1,41,528 छात्राएं शामिल हुई थीं, जिनमें से 1,40,594 ने परीक्षा पास की है। छात्राओं का पास प्रतिशत 99.34 फीसदी दर्ज किया गया है। वहीं परीक्षा में शामिल 1,70,005 छात्रों में से 1,68,022 ने परीक्षा पास की है। वहीं छात्रों का पास प्रतिशत 98.83 फीसदी दर्ज किया गया है।
पंजाब बोर्ड ने इस वर्ष सीबीएसई पैटर्न के आधार पर 10वीं 10वीं की परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित कराई थी। जाब बोर्ड 10वीं टर्म 2 परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2022 से 19 मई 2022 तक किया गया था। वहीं टर्म 1 परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी।
ऐसे चेक करें नतीजे
>> सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
>> होम पेज पर दिए गए PSEB 10th Result के लिंक पर क्लिक करें।
>> अब रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें।
>> रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
>> अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।