PSEB 10th Result : जारी किया पंजाब बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट, ऐसे चेक करें रिजल्ट

result

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पीएसईबी (PSEB) 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया। इस वर्ष 10वीं में कुल 97.94 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। रिजल्ट पंजाब बोर्ड के अध्यक्ष ने घोषित किया है। आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर रिजल्ट का लिंक 6 जुलाई को सुबह 10 बजे एक्टिव किया जाएगा। उसके बाद छात्र अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

यह भी पढ़े…देखिये बंदर का स्वैग, इस टशन से अपनी गर्लफ्रेंड के कर रहा है मैसेज


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”