इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) द्वारा दिसंबर 2024 में होने वाली कंपनी सेक्रेटरी (CS) की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दरअसल ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, अब वे सभी ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu या smash.icsi.edu पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2024 है।
दरअसल हर साल कई उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते हैं। वहीं इस बार यह आंकड़ा बढ़ सकता हैं। यदि आप भी इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने का इंतजार कर रहे हैं, तो हम आपको इस खबर में आसान तरीका बता रहे हैं जिसकी मदद से आप आराम से इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
जानिए कैसे कर सकते हैं CS December 2024 Exam के लिए अप्लाई
बता दें कि आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “ICSI CS December 2024 Exam” लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यदि आप नए उपयोगकर्ता हैं, तो सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसमें नाम, ईमेल आईडी और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी। वहीं पहले से पंजीकृत उम्मीदवार सीधे अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।
यहां जानें आगे की स्टेप्स
वहीं लॉगिन करने के बाद, अब उम्मीदवारों को सावधानी से अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा, जिसमें व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता और चुने गए परीक्षा मॉड्यूल की आवश्यक जानकारी शामिल होगी। फिर आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, शुल्क का भुगतान ऑनलाइन भी किया जा सकता है, जिसमें आप यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं फॉर्म के सबमिट होने के बाद, इसके बाद उम्मीदवारों को भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट लेना होगा, क्योंकि यह भविष्य में काम आ सकता है।
यहां जानिए शुल्क के बारे में
दरअसल ICSI CS दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के बारे में भी जानकारी दे दें, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के प्रत्येक मॉड्यूल के लिए 1500 रुपये और प्रोफेशनल प्रोग्राम के प्रति मॉड्यूल 1800 रुपये का शुल्क तय किया गया है। जबकि यदि आवेदन अंतिम तिथि के बाद में किया जाता है, तो यह 250 रुपये की अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ लागू होगा।