SSC GD Constable: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commision) जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा के स्कोरकार्ड जारी करने के लिए तैयार है। उम्मीदवारों के मार्क्स आज आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी होंगे। कैंडीडेट्स अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कोरकार्ड्स डाउनलोड कर सकते हैं। अंक डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर/ईमेल आइडी और परीक्षा का नाम की जरूरत पड़ेगी।
परीक्षा के आधार पर 50817 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है। जिसका आयोजन 10 जनवरी से लेकर 14 फरवरी को किया गया था। रिजल्ट्स 8 अप्रैल को घोषित हो चुके थे। लेकिन कुछ कारणों से स्कोरकार्ड की तारीख आगे बढ़ा दी गई थी। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा में कुल 30,41, 284 कैंडीडेट्स शामिल हुए थे। जिसमें से कुल 3,70, 657 उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। 1 मई , 2023 को पीईटी परीक्षा आयोजित हुई थी।
परीक्षा के आधार पर सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ), एसएसएफ और असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी।
ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- वेबपेज पर दिए गए Scorecard के लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहाँ जानकारी को दर्ज करें।
- फिर एसएससी जीडी कॉन्सेटबल के स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें।