SSC MTS 2023: कर्मचारी चयन आयोग 14 जून यानि आज मल्टी टास्किंग स्टाफ (एसएससी एमटीएस हवलदार) के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है। एसएससी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया भी आज से शुरू हो जाएगी। एक बार अधिसूचना जारी होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई, 2023 होगी। वहीं परीक्षा का आयोजन सितंबर 2023 में है।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने अब तक एसएससी एमटीएस परीक्षा की तारीख घोषित नहीं है। परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी, जिसके बाद फिजिकल स्टैन्डर्ड टेस्ट का आयोजन होगा। स्कोर के आधार पर विभिन्न मंत्रालयों , विभागों और संवैधानिक निकायों में हवलदार, सफ़ाईवाला, ऑपरेटर, चपरासी, ड्राफ्टरी, जमदार, चौकीदार, माली और अन्य पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी।
बता दें कि पिछले साल एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 10880 और हवलदार के लिए 529 वैकेंसी निकली थी। 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इस बार दो आयु वर्गों में भर्ती निकाली जा सकती है, जिनका कट-ऑफ भी अलग-अलग होगा। अपडेट्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को नियमित तौर पर विजिट करते रहें। अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें अधिसूचना
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज के सेक्शन पर जाएं।
- अब SSC MTS 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन अब अधिसूचना का पीडीएफ़ खुलेगा, इसे डाउनलोड कर लें।