job alert : यहां 12वीं पास के लिए निकली है सरकारी नौकरी, 31 जनवरी से पहले ऐसे करें आवेदन

Published on -
government job 2021

करियर डेस्क।

सत्ता के परिवर्तन होते ही छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजीव्यापम) ने पटवारी के पदों पर वैकेंसी निकलीं हैं। 250 पदों पर भर्तियां होनी हैं।इसके लिए विभिन्न जिला मुख्यालयों में 17 मार्च को परीक्षा आयोजित की जाएगी।  इच्छुक उम्मीदवार 11 जनवरी से 31 जनवरी के बीच कभी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पटवारी पद के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास या किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर कोर्स में डिप्लोमा होना जरूरी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर cgvyapam.choice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पद का नाम- पटवारी (लेखपाल)

कुल पदों की संख्या- 250

आवेदन की अंतिम तिथि- 31 जनवरी

परीक्षा की तिथि- 17 मार्च

शैक्षणिक योग्यता- 12वीं कक्षा पास और कम्प्यूटर में 1 वर्षीय डिप्लोमा

भर्ती प्रक्रिया- लिखिल परीक्षा के बाद साक्षात्कार

सीजी व्यापम भर्ती 2019 की जरूरी तारीख

ऑनलाइन आवेदन की शुरू तिथि- 11 जनवरी 2019

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 31 जनवरी 2019

लिखित परीक्षा तिथि- 17 मार्च 2019

सलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों की भर्ती लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगी। जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास करेगा, आगे इंटरव्यू के लिए उसे ही कॉल की जायेगी।


कैसे करें अप्लाई

11 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर के आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन  का प्ररूप-

ऑनलाइन फॉर्म के लिए www.cgvyapam.choice.gov.in. पर लॉग इन करे।

नोटिफिकेश के अनुसार दिए गए सभी निर्देशों पर विवरण भरें।

पूरी तरह ऑनलाइन फॉर्म को चेक कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका ऑनलाइन फॉर्म सबमिट हो जाएगा। उसकी हार्ड कॉपी या सॉफ्ट कॉपी अपने सिस्टम में सुरक्षित कर लें।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News